पटना.
राज्य में सीबीएसइ की 10वीं और 12वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है. सभी मुख्य विषयों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार वाणिज्य और आइटी जैसे विषयों की कॉपियों की जांच प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. अगले सप्ताह तक सभी विषयों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जायेगा. देश के सभी राज्यों में मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद बोर्ड की ओर से रिजल्ट को संसाधित करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मिली जानकारी के अनुसार मई के दूसरे सप्ताह में बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. रिजल्ट के मूल्यांकन के साथ ही कोड के माध्यम से प्राप्त अंक डायरेक्ट दर्ज किया जाता है. बोर्ड के पदाधिकारी इसे डिकोड कर परिणाम तैयार करते हैं. इस प्रक्रिया में काफी समय लगता है.