16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ : सीसीटीवी की निगरानी में कल से शुरू होगी 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं

सीबीएसइ की 10वीं व 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो जायेगी. परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए बोर्ड ने पुख्ता इंतजाम किये हैं.

-परीक्षा में पटना जोन से 10वीं में लगभग 1.60 लाख व 12वीं में करीब 60 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे

-एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश

-सोशल मीडिया पर अफवाह फैलायी तो परीक्षाएं नहीं दे सकेंगे स्टूडेंट्स

संवाददाता, पटना

सीबीएसइ की 10वीं व 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो जायेगी. परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए बोर्ड ने पुख्ता इंतजाम किये हैं. इस बार परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगी. सीबीएसइ ने इस साल से स्कूलों को कैमरे लगाने के निर्देश दिये गये थे. कैमरे लगने के बाद ही स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. दोनों परीक्षाओं के लिए 44 लाख से अधिक छात्र पंजीकृत हुए हैं. परीक्षा में पटना जोन से 10वीं में लगभग 1.60 लाख व 12वीं में करीब 60 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे. इसके लिए राज्य के अलग-अलग शहरों में 200 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. बोर्ड ने परीक्षाओं के लिए देश भर में करीब 7800 केंद्र बनाये हैं. 10वीं की मुख्य परीक्षाओं की शुुरुआत 15 फरवरी से अंग्रेजी के पेपर से होगी, जबकि समापन 18 मार्च को कंप्यूटर ऐप्लिकेशन के पेपर से होगा. 12वीं की पहली परीक्षा उद्यमिता विषय व 17 फरवरी को शारीरिक शिक्षा की होगी. 12वीं का अंतिम पेपर चार अप्रैल को साइकोलॉजी का होगा. पेपर लीक व नकल को रोकने के लिए बोर्ड ने पुख्ता इंतजाम किये हैं. संवेदनशील केंद्रों पर खास निगरानी रहेगी. स्टूडेंट्स को स्कूल ड्रेस व प्रवेशपत्र के साथ ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा. प्रवेश पत्र पर छात्र का रोल नंबर, जन्म तिथि, परीक्षा का नाम, छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, परीक्षा सेंटर की जानकारी, दिव्यांग छात्रों की श्रेणी, एडमिट कार्ड आइडी और किस दिन कौन से विषय की परीक्षा है, इसके संबंध में जानकारी उपलब्ध है. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी, जबकि कुछ विषयों की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी. परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा. बोर्ड की ओर से भेजी जाने वाली मार्किंग स्कीम के आधार पर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा.

उत्तरपुस्तिका में गाली या धमकी लिखी या करेंसी रखी, तो कार्रवाई होगी

इस बार यदि कोई भी स्टूडेंट्स परीक्षाओं को लेकर सोशल मीडिया पर कोई अफवाह फैलायेगा या प्रश्नपत्र डालेगा तो स्टूडेंट्स की वर्तमान और साथ ही अगले वर्ष की परीक्षाओं को रद्द कर दिया जायेगा. वहीं यदि किसी स्टूडेंट ने उत्तरपुस्तिका में गाली या धमकी लिखी या करेंसी रखी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बोर्ड के अनुसार, परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के बाद किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (मोबाइल फोन सहित) को अपने पास रखना, उपयोग करना या उपयोग करने के प्रयास करने को भी अनफेयर मीन्स (नकल) में गिना जायेगा. साथ ही उसे परीक्षा नहीं देने दिया जायेगा. परीक्षा केंद्र में छात्रों को किसी प्रकार के संचार उपकरण (फोन, इयर फोन व अन्य) ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें