केवल एडमिट कार्ड, पहचान पत्र और स्टेशनरी आइटम ही परीक्षा हॉल में ले जा सकेंगे परीक्षार्थी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से आयोजित की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 7:42 PM
an image

-10वीं व 12वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिये सीबीएसइ ने दिशा-निर्देश किया जारी

संवाददाता, पटना

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से आयोजित की जायेगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को बोर्ड कि ओर से दिशा-निर्देश दिया गया. बोर्ड ने सभी स्कूल प्रबंधकों से विद्यार्थियों को एग्जाम से पहले परीक्षा के नियम कायदे बताने को कहा है. इसके साथ ही विद्यार्थियों को अफवाहों पर विश्वास नहीं करने और अफवाहें फैलाने में शामिल नहीं होने की बात कही है. बोर्ड की ओर से जारी दिशा-निर्देश में यह बताया गया है कि परीक्षा में कोई भी स्टेशनरी आइटम जैसे पाठ्य सामग्री, कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन और स्कैनर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना वर्जित है. विद्यार्थी परीक्षा में केवल एडमिट कार्ड और स्कूल पहचान पत्र, स्टेशनरी आइटम में ज्यामिति बॉक्स, पेन, स्केल, इरेजर और राइटिंग पैड ले जा सकते हैं.

परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारियों को भी किया निर्देशित

बोर्ड की ओर से दिशा-निर्देश में बताया गया है कि सभी परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी. इनकी निगरानी प्रत्येक परीक्षा केंद्र के सहायक अधीक्षक द्वारा की जायेगी. बोर्ड की ओर से कहा गया कि परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारियों को भी नियमों से अवगत कराया जाना चाहिए. परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के बाद परीक्षा ड्यूटी में लगे कोई भी पदाधिकारी व शिक्षक के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को रखना अनुचित व नियमों के खिलाफ माना जायेगा. इसके साथ ही बोर्ड की ओर से दिव्यांग बच्चों की डिटेल भी मांगी गयी है. स्कूलों द्वारा दिये गये डिटेल के अनुसार विद्यार्थियों को उनकी विकलांगता के अनुसार विशेष सुविधाएं दी जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version