सीबीएसइ : 12वीं के विद्यार्थियों को दिया गया फेयरवेल, स्कूल की यादों को साझा कर भावुक हुए छात्र

संत कैरेंस हाइस्कूल की ओर से शुक्रवार को कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को फेयरवेल दिया गया. इस अवसर पर 12वीं के विद्यार्थियों को शिक्षकों ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 6:32 PM
an image

संवाददाता, पटना

संत कैरेंस हाइस्कूल की ओर से शुक्रवार को कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को फेयरवेल दिया गया. इस अवसर पर 12वीं के विद्यार्थियों को शिक्षकों ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ संत कैरेंस स्कूल के निदेशक डीपी गॉल्सटन, सचिव लेजली गॉल्सटन, शैक्षणिक पर्यवेक्षक शेफाली श्रीवास्तव, प्राधानाचार्य सीमा सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने किया. मौके पर विद्यार्थियों ने स्कूल की यादों को साझा करते हुए भावुक हो गये. विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए हमेशा मार्गदर्शन करते रहने की बात कही. वहीं सीनियर्स के सम्मान में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने नृत्य-संगीत की शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में धृति अनुपम को मिस केरनाइट और प्रतीक सिंह को मिस्टर केरनाइट का खिताब दिया गया. इसके अलावा स्टाइल आइकन का अवार्ड प्रत्यूष राज और कृष्णा को दिया गया. मौके पर स्कूल की प्राचार्या सीमा सिंह ने विद्यार्थियों को स्कूल से मिली ज्ञान की रोशनी से लोगों के जीवन को जगमग करने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version