21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : सीबीएसइ ने प्रैक्टिकल, थ्योरी के विषयों व अंकों की दी जानकारी

सीबीएसइ ने प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियां जारी करने के बाद अब किस विषय में प्रैक्टिकल होगा, किसमें प्रोजेक्ट व उनके अंकों के विषय में जानकारी जारी की है

संवाददाता, पटना

सीबीएसइ ने प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियां जारी करने के बाद अब किस विषय में प्रैक्टिकल होगा, किसमें प्रोजेक्ट व उनके अंकों के विषय में जानकारी जारी की है. सीबीएसइ ने इस संबंध में स्कूलों व छात्रों की सहूलियत के लिए दिशा-निर्देश जारी किये हैं. सीबीएसइ ने स्कूलों को कहा है कि वह अंक अपलोड करते समय सही अंक भरें. एक बार अंक जमा होने के बाद उसमें बदलाव नहीं किया जायेगा. इसलिए बोर्ड ने छात्रों व स्कूलों की सहूलियत के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है. 10वीं व 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक जनवरी से शुरू हो जायेगी. परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने परीक्षा के पेपर के लिए अंकों की विषयवार जानकारी दी है. 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.

75 प्रतिशत अटेंडेंस की अनिवार्यता

सीबीएसइ ने कहा है कि बोर्ड एग्जाम में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 75 फीसदी अटेंडेंस होना अनिवार्य है. अटेंडेंस को लेकर जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि केवल बोर्ड इमरजेंसी मामलों में चिकित्सा, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेल योजना में भाग लेने या अन्य इमरजेंसी वाले कारणों की वजह से स्टूडेंट की अटेंडेंस में कमी को लेकर 25 प्रतिशत तक की छूट दे सकता है. हालांकि, इसके लिए छात्रों को आवश्यक दस्तावेज जमा करना होगा.

विषय:थ्योरी के अधिकतम अंक:प्रैक्टिकल मार्किंग: पास प्रतिशत

अंग्रेजी802033 प्रतिशत

गणित802033 प्रतिशत

विज्ञान802033 प्रतिशत

कंप्यूटर अनुप्रयोग307033 प्रतिशत

सामाजिक विज्ञान802033 प्रतिशत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें