कैंपस : सीबीएसइ ने 10वीं के सप्लीमेंट्री का रिजल्ट किया जारी

सीबीएसइ ने 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. विद्यार्थी सीबीएसइ की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 7:45 PM

संवाददाता, पटना सीबीएसइ ने 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. विद्यार्थी सीबीएसइ की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. सीबीएसइ की ओर से कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक देश भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी थी. कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की गयी थी, जो एक या दो विषय पास नहीं कर पाये थे. बता दें कि इस वर्ष सीबीएसइ 10वीं की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 13 मई 2024 को जारी किया गया था. कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा के लिए कुल 22 लाख 51 हजार 812 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 22 लाख 38 हजार 827 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे और उनमें से 20 लाख 95 हजार 467 छात्र परीक्षा में पास हुए थे. ओवरऑल पास परसेंटेज 93.06 प्रतिशत रहा था. इस परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था. सीबीएसइ बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 15, 16, 18, 19, 20 और 22 जुलाई को आयोजित की गयी थीं. इस वर्ष 2 लाख से ज्यादा छात्रों ने कंपार्टमेंट परीक्षा दी थी. इनमें 12वीं के 1,22,170 छात्र और 10वीं के 1,32,337 छात्र शामिल हैं. सीबीएसइ के नियमों के मुताबिक परीक्षा पास करने के लिए हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है. 10वीं कक्षा में पास फीसदी 93.60 रहा था, जबकि 12वीं में 87.98 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. 12वीं में 91.52 फीसदी छात्राएं पास हुईं थीं जो लड़कों की तुलना में 6.4% अधिक था. 10वीं में 94.75 छात्राएं पास हुई थीं, जो लड़कों की तुलना में 2.04 अधिक था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version