13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSE ने जारी किया बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल, बिहार के करीब ढाई लाख छात्र होंगे शामिल

CBSE परीक्षा के प्रश्नपत्र में केस-आधारित, स्थिति-आधारित, ओपन-एंडेड शॉर्ट आंसर और दीर्घ उत्तर प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे. एग्जाम शुरू होने से पहले छात्रों को 15 मिनट का समय क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए दिये जायेंगे.

CBSE 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य से करीब 2.50 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे. परीक्षार्थी डेटशीट cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. अधिकांश परीक्षाएं तीन घंटे की होंगी. 10वीं और 12वीं दोनों की ही परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर 1:30 बजे तक चलेंगी. कुछ परीक्षाएं 10:30 से 12:30 तक भी आयोजित की जायेंगी. क्वेश्चन पेपर में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल पूछे जायेंगे. परीक्षा के प्रश्नपत्र में केस-आधारित, स्थिति-आधारित, ओपन-एंडेड शॉर्ट आंसर और दीर्घ उत्तर प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे. एग्जाम शुरू होने से पहले छात्रों को 15 मिनट का समय क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए दिये जायेंगे.

साइंस की मुख्य परीक्षा 28 फरवरी से

साइंस के स्टूडेंट्स के लिए मुख्य परीक्षा 28 फरवरी से शुरू हो रही है. 28 को केमिस्ट्री, छह मार्च को फिजिक्स, 11 मार्च को मैथ, 16 मार्च को बायोलॉजी की परीक्षा होगी. वहीं, हिंदी की परीक्षा 20 व अंग्रेजी की परीक्षा 24 फरवरी को होगी. 10वीं की परीक्षा भी एक पाली में ही सुबह 10:30 से 1:30 बजे तक आयोजित होगी.

सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी सभी जानकारी

10वीं के परीक्षार्थियों के लिए 27 फरवरी से अंग्रेजी, चार मार्च को साइंस, 11 मार्च को संस्कृत, 15 मार्च को सोशल साइंस, 17 मार्च को हिंदी व 21 मार्च को मैथ के साथ 10वीं की परीक्षा समाप्त हो जायेगी. बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी सीबीएसइ की वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी की जायेगी. आप किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट या फॉरवर्ड पर भरोसा न करें.

10वीं मुख्य विषयों की परीक्षा इन तिथियों पर

  • तिथि: विषय

  • 15 फरवरी: पेंटिंग

  • 16 फरवरी: रिटेल/सिक्योरिटी/डाटा साइंस व अन्य

  • 27 फरवरी: अंग्रेजी

  • 2 मार्च: एनसीसी व अन्य

  • 4 मार्च: विज्ञान

  • 6 मार्च: गृह विज्ञान

  • 9 मार्च: एलिमेंट्स ऑफ बिजनेस

  • 11 मार्च:संस्कृत

  • 13 मार्च: कंप्यूटर एप्लीकेशन, आइटी, एआइ

  • 15 मार्च: सामाजिक विज्ञान

  • 17 मार्च: हिंदी(ए व बी)

  • 21 मार्च: गणित

12वीं में मुख्य विषयों की परीक्षा इन तिथियों पर

  • तिथि: विषय

  • 15 फरवरी: एंटरप्रेन्योरशिप

  • 16 फरवरी:बायोटेक्नोलॉजी

  • 20 फरवरी: हिंदी

  • 21 फरवरी: डाटा साइंस व अन्य

  • 24 फरवरी: अंग्रेजी

  • 27 फरवरी: कृषि

  • 28 फरवरी: केमिस्ट्री

  • 2 मार्च: भूगोल

  • 3 मार्च: योगा

  • 6 मार्च: फिजिक्स

  • 11 मार्च: गणित

  • 13 मार्च: फिजिकल एजुकेशन

  • 16 मार्च: बायोलॉजी

  • 17 मार्च: इकोनॉमिक्स

  • 18 मार्च: पेंटिंग व अन्य

  • 20 मार्च: पॉलिटिकल साइंस

  • 21 मार्च: इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

  • 22 मार्च: टूरिज्म व अन्य

  • 23 मार्च: आइपी और कंप्यूटर साइंस

  • 25 मार्च: बिजनेस स्टडीज

  • 29 मार्च: हिस्ट्री

  • 31 मार्च: एकाउंटेंसी

  • 1 अप्रैल: होम साइंस

  • 3 अप्रैल: सोशियोलॉजी

  • 4 अप्रैल: संस्कृत, मास मीडिया व अन्य

  • 5 अप्रैल: साइकोलॉजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें