केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने क्लास 12वीं परीक्षा का रिजल्ट फॉर्मेट सुप्रीम कोर्ट में जमा कर दिया है. सीबीएसई के इस कदम से बिहार के डेढ़ लाख छात्रों को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, एग्जाम कैंसिल होने के बाद से ही राज्य में सीबीएसई 12वीं के छात्रों के भीतर रिजल्ट को लेकर सस्पेंस बना हुआ था.
CBSE की ओर से सुप्रीम कोर्ट में सौंपी गई मूल्यांकन फॉर्मेट में कहा गया है कि 10वीं, 11वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर इस बार रिजल्ट जारी किया जाएगा. बोर्ड ने कहा है कि 30% मार्क्स 10वीं के 3 टॉप विषयों के आधार पर, 30% मार्क्स 11वीं के आधार पर और 40% मार्क्स 12वीं के यूनिट टेस्ट आदि के आधार पर दिया जाएगा.
इधर, सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि 31 जुलाई तक रिज़ल्ट जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि कोरोनावायरस के कारण इस साल बोर्ड परीक्षा रद्द कर दिया गया है. हालांकि सरकार ने छात्रों को हालात ठीक होने के परीक्षा फिर से देने का ऑप्शन जरूर दिया है.
बताते चलें कि पटना जोन में इस साल करीब डेढ़ लाख छात्रों ने क्लास 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन अब सीबीएसई बोर्ड की ओर से परीक्षा रद्द करने का ऐलान किया गया है. बोर्ड द्वारा क्लास 10वीं की परीक्षा पहले ही रद्द की जा चुकी है.
Also Read: CBSE 12th Results 2021: 31 जुलाई तक घोषित होगा 12वीं का रिजल्ट, सरकार ने SC को बताया ये फॉर्मूला, ऐसे मिलेंगे छात्रों को नंबरPosted By : Avinish Kumar Mishra