पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया. परीक्षा परिणाम आने से छात्रों में काफी उत्साह है. हालांकि, पटना रीजन में परिणाम पहले की अपेक्षा बेहतर नहीं है. सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक, रिजल्ट सीधे स्कूल को भेजा जायेगा.
साल 2020 में देश के कुल 16 रीजन में पटना रीजन के छात्रों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है. इस बार मात्र 74.57 फीसदी बच्चे ही पटना रीजन में पास हुए हैं. सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा 11,922,61 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 10,59,080 छात्र सफल हुए हैं. कुल सफल हुए छात्रों का प्रतिशत 88.78 है, जो पिछले साल के प्रतिशत से 5.38 फीसदी अधिक है.
मालूम हो कि सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में इस साल 2020 में 92.15 फीसदी लड़कियां और 86.19 फीसदी लड़कों ने सफलता हासिल की है. वहीं, ट्रांसजेंडर्स की सफलता का प्रतिशत 66.67 फीसदी रहा है.
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा का परिणाम देखने के लिए बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in या results.nic.in पर लॉग इन कर सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों को डिजिटल एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स (मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, पास सर्टिफिकेट) देता है. परीक्षा में सफल हुए छात्र digilocker.gov.in से डिजिटल एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स ले सकते हैं. डिजिलॉकर के अकाउंट क्रेडेशियल बोर्ड स्टूडेंट्स को एसएमएस के जरिये उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नबंर पर उपलब्ध करायेगा. इसके अलावा परीक्षा परिणाम को मोबाइल प्लेटफॉर्म ‘उमंग’ और ‘डिजिरिजल्ट’ पर भी देख सकेंगे.