संवाददाता, पटना सीबीएसइ की ओर से 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू कर दी गयी हैं. वहीं सप्लीमेंट्री थ्योरी पेपर की परीक्षाएं 15 जुलाई सोमवार से शुरू हो जायेंगी. बोर्ड की ओर से प्राइवेट और रेगुलर दोनों ही विद्यार्थियों के लिए कंपार्टमेंट एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर पहले ही परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जिन विद्यार्थियों ने कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, उनके पास अपने प्रवेशपत्र की जांच और डाउनलोड करने के लिए 15 जुलाई तक समय दिया गया है. 10वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा सभी विषयों के लिए निर्धारित तिथि पर सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जायेगी. जबकि कंप्यूटर एप्लिकेशन और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की परीक्षा सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी. वहीं 12वीं की सभी विषयों की कंपार्टमेंटल परीक्षाएं एक ही दिन 15 जुलाई को सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है