सीबीएसई टर्म-2 परीक्षा की डेटशीट जारी, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से, मिलेगा अतिरिक्त समय
साइंस के स्टूडेंट्स के लिए मुख्य परीक्षा मई से शुरू हो रही है. 12वीं की मुख्य परीक्षा सात मई से शुरू हो रही है. बोर्ड ने ऐसा शेड्यूल बनाया है कि दो मुख्य विषयों के बीच परीक्षार्थियों को काफी समय दिया गया है.
पटना. सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षा-2022 की डेटशीट जारी कर दी है. 10वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई तक होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून तक होगी. पूरी डेटशीट cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. मुख्य विषयों की परीक्षा दो घंटे की होगी. 10वीं और 12वीं दोनों की ही परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेंगी. कुछ परीक्षाएं 10:30 से 12 तक भी होंगी. परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिया जायेगा.
सीबीएसइ की टर्म-2 परीक्षा बचे हुए 50% सिलेबस के लिए आयोजित होगी. इसमें ऑब्जेक्टिव व सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल पूछे जायेंगे. प्रश्नपत्र में केस आधारित, स्थिति आधारित, ओपन एंडेड शॉर्ट आंसर व दीर्घ उत्तरीय प्रकार के प्रश्न रहेंगे. गौरतलब है कि कोरोना की वजह से सीबीएसइ 10वीं व 12वीं की परीक्षा दो टर्म में आयोजित कर रहा है. दोनों में 50-50% सिलेबस कवर किया जा रहा है. पिछले साल टर्म-1 की परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप थी, जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया गया था. वहीं, टर्म-2 सब्जेक्टिव व ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. समय दो घंटे का दिया जा रहा है.
थ्योरी परीक्षा से पहले समाप्त करना होगा प्रैक्टिकल
साइंस के स्टूडेंट्स के लिए मुख्य परीक्षा मई से शुरू हो रही है. 12वीं की मुख्य परीक्षा सात मई से शुरू हो रही है. बोर्ड ने ऐसा शेड्यूल बनाया है कि दो मुख्य विषयों के बीच परीक्षार्थियों को काफी समय दिया गया है. वहीं, सभी सीबीएसइ स्कूलों में दो मार्च से 10वीं व12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी. बोर्ड ने कहा है कि थ्योरी परीक्षा से पहले प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, इंटरनल असेसमेंट्स पूरे कर लेने होंगे.
Also Read: सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए अप्रैल में अभियान, गांवों में उपलब्ध रहेंगे हर मौजे के दो-दो नक्शे
जेईई मेन और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का रखा गया ध्यान
सीबीएसइ ने टर्म-2 परीक्षा की डेटशीट के साथ एक सर्कुलर भी जारी किया है. इसमें कहा गया है कि जहां भी गैप थोड़ा कम है, ऐसी परीक्षाओं को बाद की तारीख में रखा गया है, ताकि तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके. बोर्ड ने यह भी बताया कि डेटशीट तैयार करते समय जेइइ मेन समेत अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का ध्यान रखा गया है.