कैंपस : सीबीएसइ : कक्षा तीन, छह और नौ के बच्चों के लिए होगी परख परीक्षा
एनसीइआरटी शैक्षणिक प्रणाली के मूल्यांकन के तरीके में बदलाव के तहत परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 आयोजित करेगा.
संवाददाता, पटना एनसीइआरटी शैक्षणिक प्रणाली के मूल्यांकन के तरीके में बदलाव के तहत परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 आयोजित करेगा. चार दिसंबर को आयोजित होने वाली परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा में जिले के विभिन्न स्कूलों के कक्षा तीन, छह और नौ के बच्चों को शामिल किया जायेगा. परख परीक्षा में बच्चों की भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और हमारे आस-पास की दुनिया जैसे प्रमुख विषयों का मूल्यांकन किया जायेगा. इस परीक्षा का उद्देश्य बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित करना है. केवल विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि संस्थानों के ढांचे में भी सुधार के क्षेत्रों की पहचान करना है. बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य पीके सिंह ने कहा कि परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सिद्धांतों पर आधारित है, जो केवल विषय वस्तु ज्ञान के बजाय योग्यता आधारित मूल्यांकन पर फोकस करता है. इससे छात्रों के आलोचनात्मक सोच, समस्या-समाधान और विश्लेषणात्मक कौशल को विकसित करने में सहायता मिलेगी. विभिन्न क्षेत्रों के स्कूलों की विशेषता और कमजोरियों की पहचान कर शिक्षा प्रणाली को छात्रों की जरूरतों के प्रति अधिक समावेशी और उत्तरदायी बनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है