संवाददाता, पटना सीबीएसइ की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो जायेंगी. परीक्षा में करीब 44 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. बोर्ड ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. साथ ही स्कूलों को दिशा-निर्देश दिये गये हैं, जिनका परीक्षार्थियों को सख्ती से पालन करना होगा. सीबीएसइ ने स्पष्ट किया है कि किसी भी विद्यार्थी को सुबह 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी, इसलिए उन्हें समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. सीबीएसइ ने विद्यार्थियों को परीक्षा की तिथि से कम से कम एक दिन पहले परीक्षा केंद्र पर जाकर उसे देखने की सलाह दी है. इससे वह परीक्षा के दिन सुबह दस बजे से पहले वहां पहुंच सकते हैं. विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म में जाना होगा. साथ ही सीबीएसइ की ओर से जारी किये गये एडमिट कार्ड और स्टेशनरी आइटम के अलावा स्कूल के पहचान पत्र को ले जाना होगा. बोर्ड ने एडमिट कार्ड में रोल नंबर, जन्मतिथि, परीक्षा के नाम, विद्यार्थी के नाम, माता-पिता के नाम, परीक्षा केंद्र के नाम, एडमिट कार्ड, आइडी, दिव्यांग श्रेणी की जानकारी को उपलब्ध कराया है. बोर्ड ने कहा कि विद्यार्थी और माता-पिता को एडमिट कार्ड में दिये गये विवरणों की जांच करनी चाहिए. फोटो सहित विवरणों की पुष्टि करने के बाद माता-पिता व विद्यार्थियों को हस्ताक्षर करना होगा. बोर्ड की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जा सकते हैं. बोर्ड ने कहा कि विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड पर दिये गये निर्देशों का पालन करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है