फोटो है-
यूपीएससी द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन करना होगा : आयुक्त– 210 मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहेंगे
संवाददाता, पटनासंघ लोक सेवा आयोग द्वारा 21 अप्रैल को सीडीएस परीक्षा (I) व एनडीए एंड एनए परीक्षा पटना में 83 उप केंद्रों पर होगी. परीक्षा में 40203 परीक्षार्थी शामिल होंगे. 83 परीक्षा उप केंद्र के लिए 31 जोन निर्धारित किया गया है. परिक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश करना होगा.इसके बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. मोबाइल फोन, आइटी गैजट्स, ब्लू टूथ आदि नहीं ले जाना है. परीक्षार्थियों को यूपीएससी द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा. परीक्षा को लेकर तैयारियों का पटना प्रमंडल आयुक्त कुमार रवि ने जायजा लिया. उन्होंने श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में परीक्षा ड्यूटी में लगाये गये सभी पदाधिकारियों, मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को यूपीएससी द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.परीक्षा को लेकर 83 स्थानीय निरीक्षण अधिकारियों, 83 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 31 जोनल मजिस्ट्रेट, 13 सुरक्षित मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.इनके साथ पुलिस बल को भी लगाया गया है. परीक्षा के सफल संचालन के लिए श्रम अधीक्षक मनीष कुमार नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं.
केंद्राधीक्षक भी नहीं ले जा सकेंगे फोन
आयुक्त ने कहा कि परीक्षा केंद्र में केंद्राधीक्षक, सहायक पर्यवेक्षक, वीक्षक एवं परीक्षा से जुड़े कर्मी को भी परीक्षा हॉल या कमरे में मोबाइल फोन या अन्य प्रकार के किसी संवाद उपकरण को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है. सीडीएस परीक्षा (I) के लिए परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व यानि प्रथम पाली 08.30 बजे सुबह, द्वितीय पाली 11.30 बजे पूर्वाह्न, तथा तृतीय पाली 02.30 बजे अपराह्न के बाद तथा एनडीए परीक्षा (I) के लिए परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व यानि प्रथम पाली 09.30 बजे सुबह व द्वितीय पाली 01.30 बजे अपराह्न के बाद परीक्षा उपकेंद्र के परिसर में प्रवेश की एवं उपस्थित परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति के पूर्व परीक्षा हॉल या कमरा छोड़ने की अनुमति नहीं मिलेगी.