अफवाह पर न दें ध्यान मिल जुल कर मनाएं त्योहार

पटना सिटी. अफवाह पर ध्यान नहीं दें, कानून व्यवस्था कायम रहे. इसमें आप सभी सहयोग करें, बकरीद का त्योहार भी मिल जुल कुमार मनाएं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 12:02 AM

पटना सिटी. अफवाह पर ध्यान नहीं दें, कानून व्यवस्था कायम रहे. इसमें आप सभी सहयोग करें, बकरीद का त्योहार भी मिल जुल कुमार मनाएं. यह बात गुरुवार को अनुमंडल प्रशासन की ओर से डीसीएलआर सह प्रभारी एसडीओ अभिलाषा कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक में कही. गुलजारबाग स्टेडियम में बैठक में सदस्यों ने खानकाह व ईदगाह के समीप साफ-सफाई कराने और पानी की टैंकर लगवाने की मांग रखी. निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित होगी, 10 जगहों पर पानी का टैंकर लगाया जायेगा. बैठक में एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि चिह्नित संवेदनशील स्थलों पर थानाध्यक्षों को सघन गश्ती का निर्देश दिया गया है. गंगा दशहरा को लेकर भी एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की तैनाती रहेगी. गंगा तट जाने वाले मार्ग पर पुलिस गश्ती करेगी. प्रभारी एसडीओ ने बताया कि दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है. बैठक में डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने कहा कि विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च कराया जायेगा. बैठक में थानाध्यक्षों के साथ बिजली विभाग, नगर निगम, फायर ब्रिगेड के अधिकारी के साथ विभाग के अधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे. बैठक में शांति समिति के सदस्यों में पार्षद ज्योति रंजन दास उर्फ बैजू लाल दास, गणेश कुमार, रामजी योगेश, अंजू सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना, पूर्व पार्षद गुलफिजा जबी उर्फ सुग्गन, संजय अलबेला, मिथिलेश कुमार शर्मा, सुजीत कसेरा, फिरोज हसन, संजय मालाकार, हिदायत अहमद समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version