Loading election data...

कैंपस : मौलाना मजहरुल हक विश्वविद्यालय ने मनाया एनएसएस स्थापना दिवस

मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का स्थापना दिवस मनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 6:08 PM

संवाददाता, पटना मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ पटना हार्मनी और एम्स पटना की ओर से रक्तदान शिविर व साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित की गयी. रक्तदान शिविर में कुलसचिव कर्नल कामेश कुमार ने सबसे पहले रक्तदान कर इस अभियान की शुरुआत की. बाद में विश्वविद्यालय की शिक्षिकाओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी विद्यार्थियों के साथ बढ़चढ़ कर रक्तदान अभियान में हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत कर्नल कामेश कुमार द्वारा साइबर सुरक्षा पर पावर प्वाइंट प्रस्तुति के साथ हुई, जिसमें उन्होंने साइबर फर्जीवाड़े के प्रकार, उपाय और कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया. कार्यक्रम के दौरान एक न्यूजलेटर का विमोचन भी किया गया. स्वागत भाषण एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ निखिल आनंद गिरि व धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस सेल की एडवाइजरी कमेटी के डॉ मो जमशेद आलम ने किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल कामेश कुमार, डीन (एकेडमिक्स) डॉ एजाज आलम, वित्त अधिकारी केवी मिश्रा, एसटी कॉलेज के एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर शील निधि, लायंस क्लब पटना हार्मनी की मीना, बिधु रानी, लायंस क्लब पटना बुद्धा की सुलग्ना बोस, एम्स ब्लड बैंक के डॉक्टर और बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version