Loading election data...

बिहार के पटना और मधुबनी में सीमेंट प्लांट, गोपालगंज में लगेगा इथेनॉल फैक्ट्री, जानें हाेगा कितने का निवेश

बिहार राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद ने बिहार में निवेश के इच्छुक करीब एक दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. इसमें पटना और मधुबनी में सीमेंट प्लांट लगाने संबंधी प्रस्ताव को भी क्लियरेंस मिल गया है.

By Ashish Jha | March 19, 2024 7:26 AM

पटना. दो प्रतिष्ठित कंपनियां अल्ट्राटेक और जेपी बिहर में पटना और मधुबनी में सीमेंट उत्पादन करना चाहती हैं. दोनों कंपनियां कुल 698 करोड़ का निवेश करने जा रही हैं. पटना जिले के दनियांवा में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी 369 करोड़ का निवेश करेगी. इसका उत्पादन इसी वर्ष प्रारंभ होने की उम्मीद है. दरअसल अल्ट्राटेक को वित्तीय क्लियरेंस मिल गया है. इसे जमीन भी आवंटित की जा चुकी है. जेके लक्ष्मी सीमेंट ने मधुबनी में 329 करोड़ का प्लांट लगाने का प्रस्ताव रखा है. इसे प्रथम क्लियरेंस मिला है. इन दोनों प्रस्तावों को विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद की अध्यक्षता में 15 मार्च को बिहार राज्य प्रोत्साहन पर्षद की 54 वीं बैठक में हरी झंडी दी गयी है.

गोपालगंज में दो इथेनॉल प्लांट लगाने को वित्तीय क्लियरेंस

इसी तरह बिहार राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद ने गोपालगंज के राजापट्टी कोठी में 95 करोड़ से एक इथेनॉल प्लांट लगाने को वित्तीय क्लियरेंस मिल गया है. गोपालगंज जिले में ही एक अन्य इथेनॉल प्लांट के लिए प्रथम क्लियरेंस दिया है. बैकुंठपुर इस प्लांट में 105 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है. मुजफ्फरपुर स्थित मोतीपुर मेगा फूड पार्क एवं बियाडा क्षेत्र में 38 करोड़ के निवेश प्रस्तावित किये गये हैं. वैशाली में शॉप एवं शैम्पू यूनिट लगाने का प्रस्ताव आया हैं. इसमें करीब 204 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है.

Also Read: शिक्षक भर्ती परीक्षा: छपने से पहले ही लीक हुआ था पेपर, सॉल्वर गिरोह से मिले प्रश्न पत्र पर नहीं था बारकोड

13 प्रस्तावों को वित्तीय क्लियरेंस

जानकारी के मुताबिक बिहार निवेश प्रोत्साहन पर्षद ने कुल 540 करोड़ के 13 प्रस्तावों को वित्तीय क्लियरेंस दिये हैं. यह वह प्रस्ताव हैं, जो आगामी कुछ महीनों में ही धरातल पर उतर आयेंगे. इन प्रस्तावों में फूड प्रोसेसिंग कुल 141 करोड़ के नौ , जनरल मेन्युफैक्चरिंग के 393 करोड़ के तीन प्रस्ताव, टेक्सटाइल सेक्टर में छह करोड़ के एक प्रस्ताव को वित्तीय हरी झंडी दी गयी है. दूसरी तरफ, निवेश प्रोत्साहन पर्षद ने दो करोड़ से अधिक के 19 प्रस्तावों को प्रथम क्लियरेंस दिया है. इन प्रस्तावों में 851 करोड़ के निवेश प्रस्तावित हैं. इनमें राइस मिल के दो प्रस्ताव, फूड प्रोसेसिंग के छह, जनरल मैन्युफैक्चरिंग के नौ, हेल्थ केयर और प्लास्टिक एवं रबर सेक्टर में एक-एक प्रस्ताव शामिल है.

Next Article

Exit mobile version