केंद्र ने दी मंजूरी, आनंद किशोर ही होंगे पटना मेट्रो के एमडी
राज्य सरकार की ओर से नगर विकास व आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर को पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बनाये जाने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. गुरुवार को नगर विकास व आवास विभाग ने यह जानकारी दी गयी.
पटना : राज्य सरकार की ओर से नगर विकास व आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर को पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बनाये जाने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. गुरुवार को नगर विकास व आवास विभाग ने यह जानकारी दी गयी. विभाग ने बताया कि 29 अप्रैल को राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर आनंद किशोर को पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का एमडी बनाया गया था. इसके बाद इसकी अधिसूचना केंद्र सरकार को भेजी गयी थी.
अब केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने पर सहमति दी है.अब नये चेयरमैन का इंतजार इधर पटना मेट्रो के तत्कालिक अध्यक्ष शिवदास मीणा और केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय में अपर सचिव का तबादला केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पद पर किया गया है. ऐसे में एक बार फिर पटना मेट्रो के चेयरमैन का पद खाली हो गया है. अब केंद्र सरकार पटना मेट्रो के नये अध्यक्ष की नियुक्ति करेगी. इसके बाद बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक होगी.बोर्ड की बैठक टलीअब मई में होने वाली पटना मेट्रो के बोर्ड की बैठक टल गयी है. मेट्रो के चेयरमैन के अभाव में जून के प्रथम सप्ताह में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हो सकती है. ऐसे में मेट्रो को लेकर होने वाले कई महत्वपूर्ण निर्णय फिलहाल आगे बढ़ गये हैं.