बिहार के आकांक्षी जिलों के लिए केंद्र ने दिये 165 करोड़

राज्यसभा में भाजपा के डाॅ भीम सिंह के सवाल पर सांख्यिकी, कार्यक्रम कार्यान्वयन तथा योजना व संस्कृति मंत्रालय की ओर से बताया गया कि बिहार के आकांक्षी जिलों के विकास के लिए तीन वर्षों में 158.97 करोड़ रुपये केंद्र सरकार की ओर से दिये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 1:24 AM
an image

राज्यसभा में भाजपा के डाॅ भीम सिंह के सवाल पर सांख्यिकी, कार्यक्रम कार्यान्वयन तथा योजना व संस्कृति मंत्रालय ने दिया ब्योरा संवाददाता,पटना राज्यसभा में भाजपा के डाॅ भीम सिंह के सवाल पर सांख्यिकी, कार्यक्रम कार्यान्वयन तथा योजना व संस्कृति मंत्रालय की ओर से बताया गया कि बिहार के आकांक्षी जिलों के विकास के लिए तीन वर्षों में 158.97 करोड़ रुपये केंद्र सरकार की ओर से दिये गये हैं. 2021-22 से 2023-24 तक तक दी गयी इस राशि में 56.04 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं. डाॅ सिंह के अतारांकित प्रश्न के जवाब में सोमवार को सांख्यिकी व कार्यक्रम कार्यान्वयन तथा योजना व संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि यह राशि बिहार के 13 जिलों के विकास पर खर्च हो रही है. इनमें अररिया, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, गया, जमुई, कटिहार, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, नवादा, पूर्णिया, शेखपुरा और सीतामढ़ी जिले शामिल हैं. इन जिलों के लिए 2021-22 में 86.68 करोड़ रुपये दिये गये, इसमें 43.74 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं.वहीं, 2022-23 में 55.94 करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने दिये, इनमें 11.50 करोड़ रुपये उपयोग में लाये जा चुके हैं, जबकि 2023-24 में 16.35 करोड़ रुपये दिये गये, इनमें अब तक 79 लाख रुपये विकास कार्यों पर खर्च किये गये हैं. वंचित क्षेत्रों के लिए बनाये गये आकांक्षी जिलों और आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत राज्य को कुल 165 करोड़ की राशि दी गयी है. आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत मिले 7.28 करोड़ डाॅ भीम सिंह के सवाल पर मंत्रालय ने बताया कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत राज्य के 27 जिलों के लिए सात करोड़ 28 लाख 95 हजार रुपये दिये गये हैं. 2023-24 में स्वीकृत इस राशि से राज्य के 27 जिलों में विकास कार्य किये जायेंगे. इनमें अररिया, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, गया, गोपालगंज, जमुई, कैमूर, कटिहार खगड़िया और लखीसराय जिले में शामिल हैं. मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नवादा, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर, शेखपुरा, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल और वैशाली जिले में भी इस राशि से कई विकास के कार्य किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version