मनरेगा योजनाओं के लिए केंद्र ने दिये 7.47 अरब : मंत्री
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र सरकार ने इस वित्तीय वर्ष के लिए दूसरी किस्त की राशि जारी की है
संवाददाता, पटना ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र सरकार ने इस वित्तीय वर्ष के लिए दूसरी किस्त की राशि जारी की है. कुल केंद्रांश सात अरब छियालीस करोड़ छिहत्तर लाख संतानवे हजार रुपये दिये गये हैं. इसे राज्य के सभी 38 जिलों के लिए बिहार सरकार ने जारी किया है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार के इच्छुक वयस्क सदस्यों द्वारा काम मांगने पर एक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों का अकुशल मजदूरी मिलेगी. केंद्र सरकार मजदूरी मद में राज्य के अकुशल श्रमिकों के लिए निर्धारित मजदूरी दर के अनुरूप व्यय राशि का शत-प्रतिशत तथा सामग्री मद में निर्धारित सीमा के अधीन 75 प्रतिशत राशि का वहन करेगी. 25 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी. मंत्री ने विभागीय पदाधिकारियों को समय पर मनरेगा योजनाओं को पूर्ण करने का आदेश दिया. कहा कि योजना में किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मंत्री ने समय -सीमा में जॉब कार्ड उपलब्ध कराने और रोजगार देने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है