बिहार के साथ केंद्र ने किया सौतेला व्यवहार, साढ़े तीन आदमी चला रहे राज्य की सरकार : तेजस्वी यादव

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रहे मंगनीलाल मंडल शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल हो गये. राजद कार्यालय कर्पूरी सभागार में आयोजित मिलन समारोह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदस्यता दिलायी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 1:26 AM
an image

–जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मंगनीलाल मंडल ने अपने समर्थकों के साथ राजद की ली सदस्यता

संवाददाता,पटना

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रहे मंगनीलाल मंडल शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल हो गये. राजद कार्यालय कर्पूरी सभागार में आयोजित मिलन समारोह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदस्यता दिलायी. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि मंगनीलाल मंडल के राजद में शामिल होने से सामाजिक न्याय की विचारधारा को मजबूती मिलेगी. हम जैसे नौजवानों को उनके अनुभव का आशीर्वाद मिलेगा. इन्हें पार्टी में अहम जिम्मेदारी भी दी जायेगी. उन्होंने जदयू पर कटाक्ष किया कि बिहार में साढ़े तीन व्यक्ति सरकार और जदयू को चला रहे हैं.

इस दौरान आयोजित संवाददाता सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने कहा कि आरएसएस आजादी के नेताओं का अपमान कर रहा है. अब बिहार में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. अमित शाह सहित सारे केंद्रीय मंत्री अब लगातार बिहार आयेंगे. यहां केंद्रीय एजेंसियां भी अपनी सक्रियता दिखायेंगी. उन्होंने कहा कि बिहार में सिर्फ जुमलाबाजी हुई है. इस दौरान बिहार के साथ केंद्र ने सौतेले व्यवहार भी किया है. उन्होंने सवाल किया कि नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? पहले वे विशेष राज्य की दर्जे के लिए पदयात्रा करने की बात करते थे. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सिर्फ चेहरे के तौर पर सामने हैं. कहा कि हमने जो विकास और नौकरी की लकीर खींची थी, उसी लीक पर हमारे चाचा चल रहे हैं.

जदयू में सामाजिक सरोकार वाले संस्कर नहीं : मंगनी लाल

मंगनी लाल मंडल ने कहा कि वो आज जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के पद को छोड़कर अपने पुराने घर में वापस लौटे हैं, क्योंकि लालू प्रसाद हमारे नेता रहे हैं. कहा कि मैं पांच साल तक जदयू में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के बाद राष्ट्रीय महासचिव बना, लेकिन कहीं से भी सामाजिक सरोकार वाला संस्कार जदयू में नहीं दिखा. कहा कि जदयू में अतिपिछड़ा वर्ग को दरकिनार किया जा रहा है. उसके नेतृत्व को खत्म कर दिया गया.

मिलन समारोह कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा ने किया. इस अवसर पर वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी, अब्दुलबारी सिद्दीकी , सांसद संजय यादव, भोला यादव, बीनू यादव, प्रधान महासचिव रणविजय साहू एवं अन्य नेता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version