16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार समेत देशभर में खेल को बढ़ावा के लिए काम कर रहा है केंद्र : मांडविया

बिहार समेत देशभर में खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है. राज्यसभा में गुरुवार को भाजपा सांसद डाॅ भीम सिंह के सवाल के जवाब में केंद्रीय खेल राज्य मंत्री डाॅ मनसुख मांडविया ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार समेत देशभर में खेल और खेल परिसर को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है.

राज्यसभा में भाजपा सांसद डा भीम सिंह के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने दिये जवाब

संवाददाता,पटना

बिहार समेत देशभर में खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है. राज्यसभा में गुरुवार को भाजपा सांसद डाॅ भीम सिंह के सवाल के जवाब में केंद्रीय खेल राज्य मंत्री डाॅ मनसुख मांडविया ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार समेत देशभर में खेल और खेल परिसर को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है. प्रत्येक जिले में खेल परिसरों की स्थापना के लिए केंद्र राज्यों की मदद कर रहा है. डऍ भीम सिंह ने बताया कि युवाओं में खेल और शारीरिक व्यायाम में रुचि विकसित करने के लिए हर जिले में नवोदय विद्यालय की तर्ज पर समान खेल परिसरों की स्थापना की जा रही है. इसके लिए खेलो इंडिया स्कीम और राष्ट्रीय खेल विकास निधि (एनएसडीएफ) के तहत देशभर में 343 खेल अवसंरचना परियोजनाओं को मंजूरी दी है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा खेलो इंडिया स्कीम के तहत 36 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के 747 जिलों में 1059 खेलो इंडिया केंद्र और 31 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में 32 खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र अधिसूचित किये गये हैं. इसी तरह, 23 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में 302 खेल अकादमियों को भी मान्यता दी गयी है.

डाॅ भीम सिंह के एक अन्य सवाल के जवाब में खेल राज्य मंत्री ने बताया कि ””””खेल”””” राज्य का विषय होने के कारण युवाओं में खेलों के प्रति रुचि विकसित करने के लिए प्रत्येक जिले में खेल की सुविधा का विकास करने की जिम्मेदारी मुख्य रूप से राज्य सरकार की है. केंद्र सरकार उनके प्रयासों में सहायता करती है. उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया राष्ट्रीय खेल विकास कार्यक्रम के तहत चिकित्सकीय देखभाल के लिए प्रतिवर्ष 6.28 लाख रुपये की वित्तीय सहायता और 302 मान्यताप्राप्त अकादमियों के माध्यम से 10 हजार रुपये प्रतिमाह का आउट ऑफ पॉकेट भत्ता प्रदान किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें