बाढ़ की स्थिति पर केंद्र की पैनी नजर : नित्यानंद राय
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में बाढ़ की स्थिति पर राज्य के साथ ही केंद्र सरकार भी पैनी नजर बनाये हुए है.
संवाददाता, पटना
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में बाढ़ की स्थिति पर राज्य के साथ ही केंद्र सरकार भी पैनी नजर बनाये हुए है. जरूरत हुई और राज्य सरकार ने अनुरोध किया तो केंद्रीय टीम बिहार में आकर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा भी लेगी. वे रविवार को पटना स्थित राजकीय अतिथिशाला में एनडीआरएफ पदाधिकारियों के साथ बिहार में उत्पन्न बाढ़ की समीक्षा कर रहे थे. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनडीआरएफ की 11 टीमें अभी चंपारण व पूर्वी बिहार सहित विभिन्न जिलों में तैनात हैं. इसके अलावा बिहटा में तीन, वाराणसी में तीन और झारखंड में दो टीमों को आरक्षित रखा गया है. पुरी और पश्चिम बंगाल के एनडीआरएफ की टीम को भी रिजर्व रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर बिहार बुलाया जा सके. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की तरफ से पूरी तैयारी की गयी है. बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने का काम भी किया जायेगा. राज्य सरकार ने मांग की, तो हवाई सेवा की भी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि सप्तकोसी और सुनकोसी में हाइडैम बनाने के लिए प्राधिकरण बनाया जा चुका है. डीपीआर भी तैयार है. विदेश मंत्रालय नेपाल सरकार के संपर्क में है. केंद्र सरकार की कोशिश है कि नेपाल में हाइडैम का निर्माण हो ताकि बिहार को बाढ़ से निजात मिले. जल्द ही नेपाल सरकार के साथ बैठक होगी. बाढ़ की भयावहता को देखते हुए ही केंद्र सरकार ने 11 हजार 500 करोड़ रुपये बाढ़ प्रबंधन के लिए इस बार दिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है