11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के 7209 बसावट टोले को पीएमजीएसवाइ-4 में शामिल करे केंद्र : अशोक चौधरी

- केंद्र की मंजूरी मिली तो बिहार में बनेगी 8283 किमी नयी ग्रामीण सड़क - केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन, अधिकारियों काे दिया गंभीरता से विचार का निर्देश

– केंद्र की मंजूरी मिली तो बिहार में बनेगी 8283 किमी नयी ग्रामीण सड़क – केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन, अधिकारियों काे दिया गंभीरता से विचार का निर्देश संवाददाता,पटना राज्य सरकार ने केंद्र से बिहार के 7209 बसावट और टोलों को पीएमजीएसवाइ-4 में शामिल किये जाने की मांग की है. इस संबंध में गुरुवार को ग्रामीण कार्य मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इस दौरान श्री चौधरी ने राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण पथों और पुलों के निर्माण से संबंधित आग्रह पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने अब तक छूटे हुए 7209 बसावट और टोलों को संपर्कता प्रदान किये जाने के लिए राज्य की ओर से आग्रह किया. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री ने करीब 8283 किमी लंबाई वाली 7209 असंपर्कित बसावट और टोलों का सर्वे ऐप के माध्यम से कर पीएमजीएसवाइ फेज-4 के तहत संपर्कता प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया. श्री चौधरी ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित लगभग 10 हजार किमी लंबाई के ऐसे पथ जो अपनी अवधि पूरी कर चुके हैं. उनके उन्नयन, मजबूतीकरण, चौड़ीकरण किये जाने के पहल की जरूरत है. साथ ही बिहार के ग्रामीण पथों पर लगभग एक हजार क्षतिग्रस्त पुल हैं. उनके स्थान पर नये पुल, नवसृजित कटाव के कारण प्रस्तावित पुल के साथ छूटे हुए पुलों के निर्माण कराये जाने का आग्रह भी केंद्रीय मंत्री से किया. केंद्रीय मंत्री ने दिया गंभीरता से विचार का निर्देश ग्रामीण कार्य मंत्री के अनुरोध को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से विचार किये जाने का निदेश अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को दिया. केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह उपस्थित रहे. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात अपने दिल्ली प्रवास के दौरान ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने नई दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. साथ ही देश के प्रबुद्धजनों और विशेषज्ञों से विचार-विमर्श के बाद श्री कोविंद की अध्यक्षता में वन नेशन – वन इलेक्शन की रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करने के लिए उन्हें बधाई दी. मुलाकात के दौरान श्री चौधरी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविद को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जीवन पर आधारित अपने द्वारा लिखी गई पुस्तक ””””””””बिहार के गांधी:नीतीश कुमार”””””””” भेंट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें