बिहार में तैनात अर्द्धसैनिक बलों को रहने दे केंद्र: सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने केंद्र सरकार से बिहार में नियुक्त केंद्रीय पुलिस फोर्स मौजूदा बटालियन को यहीं रहने देने का अनुरोध किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 1:39 AM
an image

संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने केंद्र सरकार से बिहार में नियुक्त केंद्रीय पुलिस फोर्स मौजूदा बटालियन को यहीं रहने देने का अनुरोध किया है. सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की सीमा से लगा झारखंड के गिरिडीह अभी भी नक्सल समस्या से जूझ रहा है.इसके चलते बिहार में ंतैनात सीएपीएफ की बटालियन को वापस नहीं लेना चाहिए. उपमुख्यमंत्री ने केंद्र से लीगेसी एंड थ्रस्ट जिले के लिए आवंटित राशि से बिहार को वंचित नहीं किये जाने की मांग की.उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में 2024-25 में इस मद का आवंटन शून्य कर दिया गया है. पैसे नहीं होने के कारण सुरक्षा तत्वों की मजबूती के लिए नक्सल विरोधी अभियान में मुश्किलें आ रही है. उपमुख्यमंत्री के साथ राज्य के डीजीपी आलोक राज भी बैठक में मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version