कैंपस : तीसरे चरण की रद्द शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 10 से 11 जून को, तीन मई तक केंद्र का करना होगा चयन
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने तीसरे चरण शिक्षक भर्ती पुनर्परीक्षा 10 से 11 जून को होगी. परीक्षा को लेकर बीपीएससी सचिव ने 26 जिलों के जिला पदाधिकारी से सेंटर चयन करने को कहा है.
-बीपीएससी ने 26 जिलों के जिला पदाधिकारियों से सेंटर की मांगी जानकारी संवाददाता, पटना बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने तीसरे चरण शिक्षक भर्ती पुनर्परीक्षा 10 से 11 जून को होगी. परीक्षा को लेकर बीपीएससी सचिव ने 26 जिलों के जिला पदाधिकारी से सेंटर चयन करने को कहा है. सेंटर चयन कर तीन मई तक रिपोर्ट देनी होगी. परीक्षा में करीब 3.5 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे. बीपीएससी ने कहा कि इन परीक्षार्थियों के लिए जिला स्तर पर परीक्षा केंद्र की आवश्यकता है, यदि जिला स्थित परीक्षा केंद्रों से अभ्यर्थियों की संख्या पूर्ण नहीं हो पाती है, तो अनुमंडल में भी सेंटर को भी देखा जा सकता है. बीपीएससी ने कहा कि जिले में प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों का चयन परीक्षा केंद्रों के लिए किया जाये. केंद्र में चहारदीवारी, प्रकाश, पानी, बेंच, डेस्क, शौचालय इत्यादि की उपलब्धता अच्छी स्थिति में हो. साथ ही सभी केंद्रों पर पहुंचने की सुविधा सुगम हो. आयोग के मापदंड के अनुरूप सरकारी व निजी प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों का चयन कर (निजी महाविद्यालयों को छोड़कर) चेकलिस्ट के आलोक में संतुष्ट करते हुए सेंटर पर बैठने की क्षमता के साथ सूची उपलब्ध करायी जाये. परीक्षार्थियों के लिए बैठने के लिए लगभग दो वर्गमीटर का स्थान निर्धारित हो. इसके लिए बीपीएससी ने संबंधित 26 जिलों के जिला अधिकारी को पत्र लिखा है. इसमें भोजपुर, बक्सर, रोहतास, नालंदा, गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, मुंगेर, लखीसराय, बेगुसराय, खगड़िया, बांका, भागलपुर, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सारण, सीवान व गोपालगंज के जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है.