नीट यूजी के लिए 35 शहरों में बनाये जायेंगे सेंटर

मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटों पर एडमिशन के लिए नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. स्टूडेंट्स सात मार्च तक https://neet.nta.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 6:36 PM
an image

-जिन सेंटर पर पकड़े गये थे फर्जी परीक्षार्थी वहां भी होगी परीक्षा

संवाददाता, पटना

मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटों पर एडमिशन के लिए नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. स्टूडेंट्स सात मार्च तक https://neet.nta.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. नीट यूजी 2025 का आयोजन चार मई को होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा शहर की घोषणा भी कर दी है. एनटीए के वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) ने कहा कि बिहार में 35 केंद्रों पर परीक्षा होगी. बिहार के पटना, अररिया, भोजपुर (आरा), अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, पश्चिमी चंपारण (बेतिया), कैमूर (भभूआ), भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नवादा, पूर्णिया, समस्तीपुर, रोहतास (सासाराम), शेखपुरा, सीवान, सुपौल, गया, वैशाली (हाजीपुर), मधुबनी, नालंदा, सीतामढ़ी, वैशाली में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. आवेदन करते समय इन शहरों को एग्जाम सेंटर के लिए स्टूडेंट्स चुन सकते हैं. एनटीए के अधिकारियों ने बताया है कि जिन केंद्रों पर फर्जी परीक्षार्थी नीट यूजी 2024 में पकड़े गये थे, वहां भी सेंटर बनाये जायेंगे. पटना, खगड़िया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर या दूर-दराज के क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रहेगी. इस बार फॉर्म भरने के दौरान ही कई प्रकार के वेरिफिकेशन एआइ के माध्यम से किये जा रहे हैं.

552 शहरों में होगी परीक्षा

नीट का आयोजन देश के 552 शहरों में होगा. भारत के बाहर 14 शहरों में केंद्र बनाये जायेंगे. एनटीए ने नोटिस जारी कर कहा कि विदेशों में भी नये एग्जाम सेंटर बनाये जायेंगे. एनटीए की तरफ से कुवैत सिटी, दुबई, अबू धाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह और सिंगापुर में नीट यूजी 2025 के लिए नये एग्जाम सेंटर जोड़े गये हैं. टोटल 566 केंद्रों पर परीक्षा होगी. परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक 13 भाषाओं में होगी. फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी से 180 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. फिजिक्स में 180 अंक के 45 व केमिस्ट्री में भी 180 अंक के 45 प्रश्न पूछे जायेंगे. वहीं, बायोलॉजी (बॉटनी व जूलॉजी) से 360 अंक के 90 प्रश्न पूछे जायेंगे. एनटीए ने कहा है कि एक अभ्यर्थी केवल एक आवेदन करेंगे. स्टूडेंट्स को आवेदन करते समय अपना या अपने पेरेंट्स का फोन नंबर देना होगा. सूचना बुलेटिन और एनटीए वेबसाइट पर दिये गये निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा. अगर निर्देशों का पालन नहीं किया गया, तो अभ्यर्थियों को प्रथमदृष्टया आयोग्य घोषित कर दिया जायेगा. स्टूडेंट्स अधिक जानकारी फोन नंबर 011-40759000 या neetug2025@nta.ac.in पर मेल कर प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version