केंद्र सरकार ने बिहार को दशहरा और दीपावली से पहले एक बड़ी सौगात दी है.जिसके तहत केंद्र ने कर हस्तांतरण में अक्टूबर, 2024 में राज्य को मिलने वाली हिस्सेदारी और देय नियमित किस्त के अलावा एक अग्रिम किस्त के रूप में 17921 करोड़ जारी कर दिया है. बुधवार को केंद ने राज्य सरकारों को 1,78,173 करोड़ का टैक्स डिवॉल्यूशन जारी किया है. इसके अतिरिक्त देय नियमित किस्त के अलावा 89,086 करोड़ की एक अग्रिम किस्त भी शामिल है.
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि आगामी त्योहारी सीज़न को देखते हुए और राज्यों को पूंजीगत खर्चे में तेजी लाने और उनके विकास और कल्याण संबंधी खर्चे को वित्तपोषित करने में सक्षम बनाने के लिए अग्रिम किस्त जारी की गई. इस राशि को राज्य सरकार अपनी जरूरत और प्राथमिकता के आधार पर अलग-अलग योजनाओं और स्कीम्स में खर्च करेगी.चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 केंद्रीय करों में हिस्सेदारी में 1.13लाख करोड़ मिलने की उम्मीद
टैक्स डिवॉल्यूशन राशि राज्य को हर महीने के दस तारीख को केंद्र सरकार द्वारा जारी की जाती है.चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 केंद्रीय करों में हिस्सेदारी में 1.13लाख करोड़ मिलने की उम्मीद है. यह राशि 14 किस्त में राज्य सरकार को मिलती है. इस तरफ देखें तो बिहार की हिस्सेदारी प्रतिमाह आठ हजार करोड़ से अधिक बैठती है.
बिहार को केंद्र सरकार के द्वारा त्योहार पर अनुपम भेंट:सम्राट चौधरी
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार ने कर हस्तांतरण मद में बिहार को 17,921 करोड़ की राशि आवंटित की गई है.त्योहारों के समय में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह अनुपम भेट राज्य में विकास कार्यों को नई गति एवं ऊंचाई प्रदान करेगी.इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री का पूरे बिहार प्रदेश की ओर से हार्दिक आभार.