Loading election data...

बाढ़ से हुए नुकसान की भरपायी के लिए बिहार को केंद्र से मिली 1255 करोड़ की सहायता राशि, गृह मंत्री अमित शाह ने दी मंजूरी

केंद्र सरकार ने बिहार को पिछले साल आयी बाढ़ के दौरान हुए नुकसान की भरपायी के लिए 1255.27 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति ने 2020 में प्राकृतिक आपदाओं और कीट हमलों से प्रभावित पांच राज्यों के लिए करीब 3,113 करोड़ रुपये की राशि शनिवार को मंजूर की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2021 8:02 AM

केंद्र सरकार ने बिहार को पिछले साल आयी बाढ़ के दौरान हुए नुकसान की भरपायी के लिए 1255.27 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति ने 2020 में प्राकृतिक आपदाओं और कीट हमलों से प्रभावित पांच राज्यों के लिए करीब 3,113 करोड़ रुपये की राशि शनिवार को मंजूर की.

गृह मंत्रालय ने बताया कि इन राज्योें में बिहार भी शामिल है. बिहार को दक्षिण-पश्चिम माॅनसून के दौरान बाढ़ से प्रभावित होने के कारण सबसे अधिक 1,255.27 करोड़ रुपये की सहायता मंजूर की गयी है. बिहार के अलावा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और मध्य प्रदेश को भी सहायता मंजूर की गयी है.

आंध्र प्रदेश को 280.78 करोड़, तमिलनाडु को चक्रवात ‘निवार’ से प्रभावित होने के कारण 63.14 करोड़ रुपये और ‘बुरेवी’ से प्रभावित होने के कारण 223.77 करोड़ रुपये मुहैया कराये जायेंगे. इस तरह तमिलनाडु को कुल 286.91 करोड़ रुपये दिये जायेंगे.

Also Read: राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर प्राचार्य और शिक्षकों ने मंच पर किया सपना चौधरी के गानों पर डांस, वीडियो वायरल होने के बाद 16 शिक्षक सस्पेंड

पुडुचेरी को ‘निवार’ से प्रभावित होने के कारण 9.91 करोड़ रुपये और मध्यप्रदेश को खरीफ के मौसम में हुए कीट हमले के कारण 1,280.18 करोड़ रुपये दिये जायेंगे. गृह मंत्री ने अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को मंजूरी देते समय कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने इन प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने वाले आंध्र प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, पुडुचेरी और मध्य प्रदेश के लोगों की मदद करने का संकल्प लिया है.

इसके अलावा केंद्र सरकार ने 2020-21 के दौरान 28 राज्यों के लिए राज्य आपदा जोखिम प्रबंधन निधि से 19,036.43 करोड़ रुपये और एनडीआरएमएफ से 11 राज्यों के लिए 4,409.71 करोड़ रुपये जारी किये हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version