केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने साझा की मां से जुड़ी यादें, कहा- मेरी मां ही मेरे सफलता की कुंजी, जे०पी० आंदोलन में भी रहीं सक्रिय…

केंद्रीय कानून मंत्री व पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) की मां का गुरूवार देर रात देहांत हो गया. लंबे समय से स्वास्थ्य समस्या से लड़ने के बाद गुरूवार देर रात पटना के पारस अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री का पूरा परिवार मर्माहत है. उनके देहांत की दुर्भाग्यपूर्ण समाचार को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री ने मां से जुड़ी कुछ बातों को भी साझा किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2020 12:04 PM

केंद्रीय कानून मंत्री व पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) की मां का गुरूवार देर रात देहांत हो गया. लंबे समय से स्वास्थ्य समस्या से लड़ने के बाद गुरूवार देर रात पटना के पारस अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री का पूरा परिवार मर्माहत है. उनके देहांत की दुर्भाग्यपूर्ण समाचार को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री ने मां से जुड़ी कुछ बातों को भी साझा किया है.

केंद्रीय मंत्री ने अपनी मां के बारे में बताते हुए अपने फेसबूक व टवीटर पर लिखा कि माता जी पवित्र विचारों और दृढ़ विश्वास की धनी थीं और उन्होंने पार्टी के प्रारम्भिक दिनों से ही संगठन के लिए योगदान दिया. रविशंकर प्रसाद लिखते हैं कि मां ने बिहार के ऐतिहासिक जे०पी० आंदोलन में भी भाग लिया था.


Also Read: केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां का निधन, पटना के अस्पताल में ली आखिरी सांस

इस क्रम में उन्होंने कुछ बड़े नेताओें का नाम लेते हुए उनसे जुड़ी यादों को भी साझा किया. उन्होंने लिखा कि ”पटना प्रवास के दौरान माता जी को महान नेताओं जैसे अटल जी, दीनदयाल जी और नाना जी देशमुख के सत्कार का सौभाग्य मिला.”

उन्होंने अपनी मां को अपना सबसे बड़ा प्रेरणा स्रोत और उनके आशीर्वाद को अपनी सफलता की कुंजी बताया. केंद्रीय मंत्री ने भगवान से उनकी आत्मा को शांति देने की कामना की.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version