15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगस्त में गिर जायेगी केंद्र की एनडीए सरकार: लालू प्रसाद

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने दावा किया कि केंद्र की एनडीए सरकार कमजोर है. अगस्त या अगस्त के बाद यह सरकार कभी भी गिर सकती है.

राजद का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया -तेजस्वी का दावा- विधानसभा चुनाव कभी भी हों, सरकारी हमारी बनेगी – पार्टी के भितरघातियों को चेतावनी ,काटे जायेंगे विधायकों के टिकट संवाददाता,पटना राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने दावा किया कि केंद्र की एनडीए सरकार कमजोर है. अगस्त या अगस्त के बाद यह सरकार कभी भी गिर सकती है. मोदी सरकार कुछ ही दिनों की मेहमान है. उन्होंने यह बात शुक्रवार को राजद स्थापना दिवस के अवसर पर कही. राजद के प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित समारोह में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में राजद चुनाव लड़ेगा और आगे बढ़ेगा. मुझे आप लोगों पर भरोसा है कि साथ देंगे. कहा कि राजद ने पिछले 27 साल में कई नरम-गरम दिन देखें हैं, लेकिन राजद हमेशा लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा है. भरोसा दिलाता हूं कि राजद अभी और ऊंचाई पर पहुंचेगा. कई विधायकों के टिकट भी काटेंगे: इस दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दो टूक कहा कि केंद्र सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पायेगी. नरेंद्र मोदी इस बार सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं. कहा कि हमने लोकसभा में अच्छी लड़ाई लड़ी. आठ-दस सीटें और मिल जातीं, तो मोदी सत्ता में नहीं होते. पार्टी के भीतरघातियों पर प्रहार करते हुए कहा कि इधर-उधर आने-जाने वालों से पार्टी को मुक्ति पाने की जरूरत है. पार्टी में चाहे वह कितना ही बड़ा नेता क्यों न हो, निर्ममता से निर्णय लिये जायेंगे. कई विधायकों के टिकट भी काटेंगे. विधानसभा में ऐसे लोगों को टिकट देंगे, जिनकी जनता के बीच खुद की ताकत होगी. पार्टी को सत्ता में लाने के लिए कड़े निर्णय लेना जरूरी हो गया है. कहा कि जाति वर्ग की भागीदारी के हिसाब से विधानसभा में टिकट दिये जायेंगे. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के विधानसभा चुनाव दिसंबर 2024 में करा लें या 2025 में, इस बार सरकार महागठबंधन की ही बनेगी. कहा कि 15 अगस्त के बाद मैं खुद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं से मिलूंगा. कहा कि विधानसभा चुनाव में बिहार के ही मुद्दे होंगे. अगर हमारी सरकार बनी तो बेराजगारी और मंहगाई खत्म कर देंगे. कहा कि राजद को राष्ट्रीय पार्टी बनायेंगे. राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि राजद का मूल मंत्र हमेशा कमजोर लोगों को आगे बढ़ाने का रहा है. आने वाला समय राजद और तेजस्वी यादव का है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि पार्टी सामाजिक न्याय की पक्षधर है. इस दिशा में अपने नेता के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रही है. इस अवसर पर लोकसभा में राजद के संसदीय दल के नेता अभय कुशवाहा ने लालू प्रसाद और तेजस्वी प्रसाद को चांदी के मुकुट पहनाया और लालटेन भेंट की. राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती के लिए संकल्प दिलाया. इस दौरान राजद के वरिष्ठ नेता, रामचंद्र पूर्वे कांति सिंह श्याम रजक, भोला यादव,रणविजय साहू , शिवचंद्र राम , सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, संजय यादव , एजाज अहमद सहित तमाम विधायक आदि उपस्थित रहे. सबसे पहले राजद सुप्रीमो ने पार्टी कार्यालय में झंडा भी फहराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें