केंद्रीय विद्यालय में प्रथम कक्षा में एडमिशन के लिए कब भरा जाएगा फॉर्म?, जानें डेट और क्लास 2 से 9 तक में नामांकन की जरूरी जानकारी…

केंद्रीय विद्यालय मुख्यालय की ओर से सभी केंद्रीय विद्यालयों को स्कूल प्रोफाइल अपडेट करने की सूचना दे गयी है. अब जल्द ही स्कूल में क्लास वन में दाखिले के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी किया जायेगा. शहर के केंद्रीय विद्यालयों ने अपनी स्कूल प्रोफाइल व एडमिशन पोर्टल को अपडेट कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2021 8:17 AM

केंद्रीय विद्यालय मुख्यालय की ओर से सभी केंद्रीय विद्यालयों को स्कूल प्रोफाइल अपडेट करने की सूचना दे गयी है. अब जल्द ही स्कूलों में क्लास वन में दाखिले के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी किया जायेगा. शहर के केंद्रीय विद्यालयों ने अपनी स्कूल प्रोफाइल व एडमिशन पोर्टल को अपडेट कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार अगले सप्ताह तक स्कूल में एडमिशन के लिये फॉर्म जारी कर दिया जायेगा. फॉर्म जारी करने के बाद स्कूल की वेबसाइट ओपेन करने पर एडमिशन एप ‘ओला’ शो करने लगेगा. इस पर एडमिशन से संबंधित सभी जानकारी अभिभावकों को उपलब्ध करायी जायेगी. इस एप की सर्विस आइआइटी मुंबई की ओर से दी गयी है.

अभी फिलहाल क्लास वन का ऑनलाइन फॉर्म निकाला जायेगा, जिसमें पैरेंट्स की सर्विस केटेगरी के अनुसार उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी. इसके अलावा क्लास 2 से 9 में दाखिला फॉर्म ऑफ लाइन निकाला जायेगा. किसी भी केंद्रीय विद्यालय में अलग क्लास 2 से 9वीं के बीच सीटें खाली होंगी, तभी अभिभावकों को इसके लिये बुलाया जायेगा.

Also Read: अब TET/CTET पास करने पर ही बन सकेंगे नौवीं से 12वीं कक्षा के शिक्षक, जानें नये बदलाव के लिए सरकार की तैयारी

Posted By :Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version