अनुमंडल स्तर पर बनेंगे थानों के केंद्रीयकृत मालखाने

राज्य के पुलिस मालखानों की खस्ताहाल सूरत बदलेगी. बिहार पुलिस मुख्यालय की अनुशंसा पर राज्य सरकार मालखानों की हालत और व्यवस्था में सुधार को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 1:23 AM

संवाददाता, पटना. राज्य के पुलिस मालखानों की खस्ताहाल सूरत बदलेगी. बिहार पुलिस मुख्यालय की अनुशंसा पर राज्य सरकार मालखानों की हालत और व्यवस्था में सुधार को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर रही है. पुलिस के द्वारा जब्त सामान और सैंपल को रखने के लिए केंद्रीयकृत मालखाना बनाये जाने का प्रस्ताव है. ऐसे में थाना की जगह अनुमंडल स्तर पर केंद्रीयकृत मालखाना खोला जा सकता है, ताकि जब्त सामग्रियां एक जगह पर रहें और उसकी गुणवत्ता भी प्रभावित न हो. मालखानों में रखे सामान को आसानी से ढूंढ़ने के लिए डिजिटल तकनीक का भी इस्तेमाल किया जायेगा. दरअसल, पिछले दिनों डीजीपी आरएस भट्टी ने नये कानूनों पर आयोजित कार्यशाला में राज्य के थानों में बने मालखानों की दयनीय स्थिति पर चिंता जतायी थी. उन्होंने माना था कि थानास्तर पर मालखानों में जब्त सामानों को ढूंढने और संरक्षित रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. थानास्तर पर पदाधिकारियों के बदलाव के बाद मालखाना में रखे सामान का मिलान करना, सूची अपडेट करना आदि काम में काफी समय लगता है. ऐसे में मालखाना की स्थिति में सुधार के लिए पुलिस मुख्यालय ने अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) से रिपोर्ट मांगी थी. विभागीय अधिकारियों के अनुसार सीआइडी की ओर से पुलिस मुख्यालय को इससे जुड़ा प्रस्ताव भेज दिया गया है. इसमें अनुमंडल स्तर पर केंद्रीयकृत मालखाना बनाये जाने की योजना है. इसके अलावा जब्त प्रदर्शों को सुरक्षित रखने के लिए भी कई सुझाव दिये गये हैं. पुलिस मुख्यालय के स्तर से इ-मालखाना की भी कवायद लंबे समय से की जा रही है. इसके तहत मालखाने में रखे सामान की आनलाइन इंट्री के साथ बारकोडिंग करने की योजना है ताकि इसे ढूंढने में आसानी हो. पुलिस मुख्यालय इन प्रस्तावों पर विचार कर जल्द ही कार्ययोजना पर काम शुरू करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Patna Hindi News : यहां पटना से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Next Article

Exit mobile version