केंद्र ने चिराग को जेड श्रेणी की दी सुरक्षा

केंद्र सरकार ने लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ा दी है. उनको जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 12:07 AM

पटना. केंद्र सरकार ने लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ा दी है. उनको जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी. उनके सुरक्षा दस्ते में एसएसबी की जगह सीआरपीएफ के जवान होंगे. जेड कैटेगरी में कुल 33 सुरक्षाकर्मी होते हैं. इनमें 10 सुरक्षा कर्मी हथियार के साथ घर पर होते हैं, जबकि छह कमांडो साथ चलते हैं. इसके अलावा स्कॉर्ट में कमांडो व प्रशिक्षित ड्राइवरों की सेवा मिलती है. पार्टी नेताओं ने पुष्टि करते हुए कहा कि चिराग पासवान को पहले से ही बिहार में जेड श्रेणी की सुरक्षा मिल रही थी. अब उनको देश भर में जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version