एससी कोटे पर केंद्र का फैसला रामविलास की भावनाओं का सम्मान : चिराग

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एससी-एसटी श्रेणियों में क्रीमी लेयर जैसे प्रावधान को लागू नहीं किये जाने के केंद्रीय कैबिनेट के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 1:08 AM

संवाददाता, पटना केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एससी-एसटी श्रेणियों में क्रीमी लेयर जैसे प्रावधान को लागू नहीं किये जाने के केंद्रीय कैबिनेट के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि देश के करोड़ों एससी-एसटी वर्ग से आने वाले लोगों और मेरे पिता रामविलास पासवान की भावनाओं को सम्मान देते हुए केंद्र सरकार ने स्वीकार किया है कि अनुसूचित जाति-जनजाति में आज भी छुआछूत के आधार पर भेदभाव होता आ रहा है. ऐसे में क्रीमीलेयर जैसे प्रावधानों का कहीं कोई स्थान नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वस्त किया है िक जैसे बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर ने आरक्षण के प्रावधान रखे थे, ठीक वैसे ही रहेगा. आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़-छाड़ नहीं की जायेगी. दलितों की स्थिति आज भी बदतर : अरुण वहीं, लोजपा रामविलास के सांसद अरुण भारती ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दलितों की हालत देश में आज भी बदतर है. ऐसे में दलितों का वर्गीकरण करना अन्याय है. दलितों को आज भी देश के अनेकों हिस्सों में छूआ-छूत की भावना से देख जाता है. उन्होंने सरकार से चौकीदारों के पुश्तैनी अधिकारों को भी यथास्थिति बरकरार रखे जाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version