Loading election data...

Bihar News: पटना में राह चलते लोगों के गले से चेन छीन रहे झपटमार, बेदम हुई पुलिस तो SIT को उतारा गया

Bihar News: पटना में राह चलते लोगों के गले से चेन छीन रहे झपटमार, बेदम हुई पुलिस तो SIT को उतारा गया

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 25, 2024 10:52 AM
an image

Bihar News: पटना शहर में चेन स्नैचरों का आतंक है. राह चलते लोगों के गले से सोने की चेन छीनकर ये बदमाश फरार हो जाते हैं. बुधवार को चार लोगों को इन झपटमारों ने अपना शिकार बनाया और अगले ही दिन गुरुवार को दो और महिलाओं से चेन छिनतई हुई. कमदकुआं और कंकड़बाग थाना क्षेत्र में गुरुवार को ये घटना घटी है. बीते दिनों में कई लोगों को इन झपटमारों ने अपना निशाना बनाया है. वहीं पटना में झपटमारी की बढ़ती घटना ने पुलिस के भी नाक में दम करके रख दिया है. लगातार हो रही इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने अब एक विशेष टीम (SIT) का गठन किया है.

कंकड़बाग इलाके में महिला को शिकार बनाया

गुरुवार को कमदकुआं और कंकड़बाग थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की घटना हुई. कंकड़बाग इलाके में लोहिया पार्क के पास बाइक सवार बदमाश घात लगाए हुए थे. एक महिला के गले से इन्होंने सोने की चेन झपट ली और फरार हो गये. पीड़िता अशोक नगर की निवासी खुशबू कुमारी है जो खरीदारी करने घर से निकली थीं. जब वो मेदातां अस्पताल होकर लोहिया पार्क के पास पहुंची तो पीछे से बाइक पर सवार दो झपटमार आए. पलक झपकते ही महिला के गले से सोने का चेन झपटकर वो फरार हो गए.

ALSO READ: Bihar News: साइबर फ्रॉड गिरोह में पत्नी और गर्लफ्रेंड का खेल जानिए, भागलपुर में कोचिंग की लड़कियां होती थीं गुमराह

वैशाली की महिला के गले से चेन छीना

वैशाली जिले के राजापाकर की बेबी देवी को भी झपटमारों ने अपना निशाना बनाया. बेबी देवी राजेंद्र नगर में डॉक्टर से दिखाने पटना आयी हुई थीं. जब वो डॉक्टर से इलाज कराकर लौट रही थीं तो दिनकर गोलंबर के पास बाइक पर सवार बदमाशों ने उन्हें अपना शिकार बनाया. बाइक सवार बदमाश आए और उनके गले से सोने का चेन झपटकर राजेंद्र नगर पुल की तरफ भाग गये.

बुधवार को दो घंटे के अंदर चार लोगों को बनाया शिकार

बता दें कि झपटमारों ने बुधवार को दो घंटे के अंदर चार लोगों के गले से सोने का चेन छीना था. शास्त्रीनगर में दो, सचिवालय और जक्कनपुर इलाके में एक-एक लोग झपटमारी का शिकार बने थे. इन बदमाशों पर लगाम लगाने जब पुलिस ने दिन और शाम में गश्ती तेज की तो झपटमारों ने भी अपना ट्रेंड बदला. अब 11 बजे से 2 बजे के बीच इन्होंने झपटमारी को अंजाम दिया. शास्त्रीनगर इलाके की घटना में ट्राइसाइकिल से जा रही दिव्यांग महिला और डॉक्टर की पत्नी का इन बदमाशों ने पीछा किया और उनके गले से चेन छीनकर भाग गए. वहीं बेली रोड पर राजगीर की एक शिक्षिका के गले से सोने की चेन झपटकर बदमाश भाग गए.

Exit mobile version