18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : जिले में रोज छीनी जा रही चेन, पर स्नैचर पुलिस की पकड़ से हैं दूर

पटना चेन स्नैचिंग की घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं. लेकिन पुलिस सीसीटीवी फुटेज से स्नैचरों की पहचान होने के बावजूद उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा रही है.

शुभम कुमार, पटना : शहर में चेन स्नैचिंग की घटनाएं इस कदर बढ़ गयी हैं कि अब लोग गले में चेन, लॉकेट या फिर मंगलसूत्र पहन कर बाहर निकलने से डर रहे हैं. स्नैचर एक दिन में तीन-चार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस बस छापेमारी करती रहती है. स्नैचरों को न तो पुलिस का खौफ है और उनके द्वारा बनायी गयी स्पेशल टीम का डर. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि स्नैचर विधायक की पत्नी तक की चेन झपट फरार हो जा रहे हैं. यह हालत तब है, जब पटना में चार एसपी और 22 डीएसपी तैनात हैं. चेन स्नैचिंग के बाद पुलिस तुरंत एक्टिव होती है. गश्ती दल के साथ-साथ खुद थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचते हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगालते हैं. फुटेज में बाइक, उसका नंबर, उस पर बैठे शातिर की तस्वीर भी मिल जाती है. इसके बाद पुलिस स्नैचरों की पहचान भी कर लेती है. इसके बाद छापेमारी का दौर शुरू होता है, लेकिन अंत में केस ठंडे बस्ते में चला जाता है. कई जिलों में पुलिस टीम छापेमारी कर खाली हाथ लौट जाती है. न तो स्नैचर पकड़ाता है और न ही कुछ बरामद होता है.

हर साल 40 से अधिक चेन स्नैचिंग के दर्ज हो रहे केस

दो साल के आंकड़ों के अनुसार चेन स्नैचिंग के 87 केस जिले में दर्ज किये गये, यानी हर साल 40 से अधिक लोगों की चेन छीन जा रही है. एक चेन की औसत कीमत एक लाख रुपये मानें, तो हर साल 40 लाख की चेन छिनतई हो रही है.

दो साल पहले एंटी चेन स्नैचिंग टीम बनी थी

दो साल पहले चेन स्नैचिंग की घटनाओं के बाद तत्कालीन एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने एंटी चेन स्नैचिंग टीम बनायी थी. जिले में कहीं भी चेन स्नैचिंग होने के बाद स्थानीय थानेदार ग्रुप में घटना की जानकारी और सीसीटीवी फुटेज शेयर करते हैं. लेकिन जांच व छापेमारी के बाद टीम के हाथ कुछ भी नहीं लगता है.

इस साल की चेन स्नैचिंग की कुछ प्रमुख घटनाएं

11 फरवरी: गांधी मैदान के पास पूजा कुमारी से चेन स्नैचिंग11 फरवरी : गर्दनीबाग में एक महिला की चेन छीनी 18 मार्च : सगुना मोड़ के पास गुड़िया देवी से चेन स्नैचिंग09 अप्रैल: कोतवाली थाना क्षेत्र में इंदु देवी से चेन स्नैचिंग 17 मई : गांधी मैदान के बैंक रोड से शीला देवी से चेन स्नैचिंग 17 मई : शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में शाहिदा से चेन स्नैचिंग19 मई: कदमकुआं में डॉक्टर की पत्नी की चेन छीनी 22 जून: रूपसपुर में गुड्डी पांडे से चेन स्नैचिंग20 जुलाई : रामकृष्णानगर में एक युवक से चेन स्नैचिंग05 अगस्त: खाजेकलां में डॉ त्रिलोकी गुलवाड़ा से चेन स्नैचिंग 29 अगस्त: आर ब्लॉक के पास विधायक की पत्नी से चेन स्नैचिंग29 अगस्त: अटल पथ पर बैंककर्मी रंजना से चेन स्नैचिंग29 अगस्त: आलमगंज में वृद्ध दिव्यांग महिला से चेन स्नैचिंग30 अगस्त: रूपसपुर के रंजन यादव पथ में महिला की चेन छीनी 31 अगस्त: राजीवनगर में डीइओ ऑफिस में लिपिक गुंजा की चेन छीनी01 सितंबर: आरपीएस कॉलेज मोड़ पर छीनी चेन01 सितंबर: रूपसपुर के पुराना थाने के पास महिला से छीनी चेन01 सितंबर: रूपसपुर की आइएएस कॉलोनी के पास झपट ली चेन03 सितंबर: दीघा-आशियाना नगर रोड में छीनी चेन08 सितंबर: विश्वेश्वरैया भवन के पीछे घर लौट रही छात्रा से चेन स्नैचिंग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें