19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमानाथ मंदिर में छह महिलाओं की चेन उड़ाये, एक गिरफ्तार

सोमवार को बाढ़ के उमानाथ मंदिर में करीब आधा दर्जन महिलाओं का चेन छीन लिया गया

बाढ़. सोमवार को बाढ़ के उमानाथ मंदिर में करीब आधा दर्जन महिलाओं का चेन छीन लिया गया. पीड़ितों में प्रियंका देवी (सलेमपुर, बाढ़), मयूरी कुमारी (दयाचक,बाढ़) और चार अन्य हैं. पुलिस इस मामले में एक संदिग्ध महिला को गिरफ्तार किया है. बाढ़ के भुवनेश्वरी चौक निवासी एक पीड़ित के परिजन परशुराम सिंह ने बताया कि सोमवारी के दिन उसकी बहू गंगा स्नान कर बाबा उमानाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए गयी थी, जहां कतार में धक्का-मुक्की के दौरान उनकी बहू के गले से चेन काट लिया गया. जानकारी के अनुसार, उमानाथ मंदिर में चौथी सोमवारी को अत्यधिक भीड़ थी. भीड़ का फायदा उठाते हुए चैन स्नैचर की महिला गिरोह सक्रिय हो गयी और लगभग आधा दर्जन महिलाओं के गले से चेन काट लिया. सभी पीड़ित महिलाएं बाढ़ थाने पहुंची, जहां उन्होंने लिखित आवेदन दिया है. बाढ़ थाना की एसआइ बेबी कुमारी ने बताया कि चैन स्नैचर का एक गिरोह काम कर रहा है, जिसमें कुछ महिलाएं शामिल है. उनमें से एक संदिग्ध महिला जो सोनपुर निवासी सपना कुमारी है, को चेन स्नैचिंग के आरोप में पकड़ा गया है, लेकिन उसके पास से कोई चेन अब तक बरामद नहीं किया गया है. उससे गहन पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें