संवाददाता, पटना बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री से आयोग के पास जगह की कमी के संबंध में बातचीत की. उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट काउंसिल के आठवें तल पर आयोग का कार्यालय है, जो काफी छोटा है. जबकि आयोग को कामकाज के लिए अतिरिक्त जगह की आवश्यकता है. इस पर मुख्यमंत्री ने आयोग के लिए अलग और उससे बड़ी जगह देने का आश्वासन दिया है. इसके अतिरिक्त सीएम ने आयोग के कामकाज के संबंध में उनसे जानकारी ली. उन्होंने बताया कि आयोग तेजी से असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति का काम कर रहा है. आगे जल्द ही प्राचार्य की नियुक्ति भी की जायेगी. इसके बाद राज्य के सभी कॉलेजों को नियमित प्राचार्य मिल जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है