चैती छठ (Chaiti Chhath 2022) को लेकर पटना जिला प्रशासन ने सुरक्षित और खतरनाक घाटों की सूची जारी की है. खतरनाक घाटों पर जाना प्रतिबंधित रहेगा. खतरनाक घोषित घाट की संख्या 24 है. जबकि इस बार सुरक्षित घाटों की संख्या 26 है. व्रतियों के लिए पटना के घाट किनारे विशेष तैयारी की गयी है. घाटों को सजा-धजाकर तैयार कर दिया गया है. पंडाल से लेकर लाइटिंग तक का काम पूरा किया गया.
पटना में खतरनाक घोषित घाट की संख्या 24 है. इनके नाम पीपापुल उत्तरी घाट, कटाही घाट, महाराज घाट, केशवराय घाट, अदालतघाट, मिश्री घाट, टीएन बनर्जी घाट, जजेज घाट, अंटा घाट, जहाज घाट, बीएन कॉलेज घाट, बांकीपुर घाट, रामजीचक दीघा घाट, पहलवान घाट, रिकाबगंज घाट, टेढ़ी घाट, मिरचाई घाट, पत्थरीघाट, गायघाट, भद्रघाट, रानीघाट, पीरदमरियाघाट, दमराही घाट, खाजकलां घाट हैं. इन घाटों पर भी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात रहेंगे ताकि किसी को यहां आने से रोका जा सके. सिर्फ सुरक्षित घोषित घाटों पर ही छठ किया जा सकता है.
सुरक्षित घाटों की संख्या 26 है जिनके नाम पाटीपुल घाट, दीघा घाट, राजापुर पुल घाट, गेट नंबर 92 घाट, गेट नंबर 93 घाट, सूर्य मंदिर घाट गेट नंबर 83, मखदूमपुर दीघा घाट गेट नंबर 88, काली घाट, कदम घाट, कलेक्ट्रियट घाट, पटना कॉलेज घाट, कृष्णा घाट, गांधी घाट, राजेंद्र कृषि फॉर्म तालाब, लॉ कॉलेज घाट, चौधरी टोला घाट, महावीर घाट, घघा घाट, कंगन घाट, गुरुगोविंद सिंह घाट, दीदारगंज घाट, पीपापुल घाट दक्षिणी, नारियल घाट, नासरीगंज घाट, शाहपुर घाट, एसडीओ या कचहरी घाट है. इन घाटों पर प्रशासन की ओर से पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
Also Read: चैती छठ 2022: पटना में आज व कल के लिए बदली ट्रैफिक व्यवस्था, इन रूटों पर नहीं ले जा सकेंगे वाहन
नंबर
-
जिला नियंत्रण कक्ष- 0612-2219810
-
पुलिस नियंत्रण कक्ष-100, 9470001389
-
पटना सिटी नियंत्रण कक्ष-0612-2631813
-
सिटी एसपी पूर्वी-9473400336
-
सिटी एसपी मध्य-9431822969
-
सिटी एसपी पश्चिमी-9473400335
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने चैती छठ की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने सभी खतरनाक घाटों की बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया. साथ ही सभी घाटों पर सुरक्षा के चौक-चौबंद व्यवस्था करने और सफाई के खासतौर से इंतजाम करने को कहा. जहां जरूर है, वहां घाटों का निर्माण, समतलीकरण, संपर्क पथ का निर्माण, वाहन पार्किंग और रौशनी की समुचित व्यवस्था कराने को कहा, ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो.
-
गेट नंबर-93 घाट
-
कुर्जी घाट के अंदर
-
एलसीटी घाट, बांसघाट
-
गांधी मैदान में, हाथिया बगान
-
पटना कॉलेज मैदान
-
साइंस कॉलेज मैदान
-
लोहा गोदाम (आलमगंज)
-
गायघाट पुल के नीचे
-
कटरा बाजार समिति परिसर में
-
सिटी स्कूल, चौक व मंगल तालाब में
POSTED BY: Thakur Shaktilochan