चैती छठ (chaiti chhath puja 2022)के लिए पटना जिले के घाटों पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए घाटों पर साफ-सफाई से लेकर घाट बनाने तक का काम जारी है. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए घाटों तक जाने रास्तों पर बांस-बल्ले लगाने का काम शुरू हो चुका है. गुरुवार को प्रभात खबर ने घाटों की पड़ताल की तो देखा गया कि घाटों का काम शुरुआती चरण में है और काफी काम बचा है. सबसे प्रमुख चुनौती रास्तों को समतल करना और घाटों को श्रद्धालुओं के उतरने व नहाने लायक बनाना है.
दीघा में गेट नंबर 83 से लेकर गेट नंबर 93 तक चार घाटों पर छठ होना है. इन घाटों तक जाने के रास्ते पर बांस-बल्ला लगाने का काम शुरू हो गया है. जगह-जगह बालू भरी बोरियां रखी दिखीं. ऊंचे-नीचे स्थानों पर जेसीबी लगाकर समतल करने का काम चल रहा था. इस काम में अच्छी संख्या में मजदूर लगाये गये हैं. पाटीपूल घाट पर भी तैयारियां शुरू कर दी गयी है. बांस-बल्ला लगाने की शुरुआत यहां भी हो गयी है.
गंगा के जिन घाटों पर छठ पूजा का आयोजन होगा, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. इन घाटों पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी. इसके अतिरिक्त घाटों पर कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. पुलिस और मजिस्ट्रेट की भी तैनाती होगी.
Also Read: पाखंडी बाबा की महिला एजेंट पटना में खोजती है कम उम्र की लड़की, नोटों की बारिश के नाम पर पूजा का खुला पोल
प्रशासन की ओर से 28 घाटों को चैती छठ पूजा के लिए सुरक्षित घोषित किया गया है. इन घाटों में पीपापुल उतरी और दक्षिणी, नारियल घाट, नासरीगंज घाट, शाहपुर घाट, एसडीओ घाट, पाटीपुल घाट, राजापुर पूल घाट, दीघा गेट नंबर 83, गेट नंबर 88, गेट नंबर 92, गेट नंबर 93, कलेक्ट्रेट घाट, लॉ कॉलेज घाट, रानीघाट, पथरीघाट, गायघाट, गांधीघाट, भद्रघाट, महावीर घाट, टेढ़ीघाट, मिरचईया घाट, कंगन घाट, गुरुगोविंद सिंह घाट, दीदारगंज घाट, काली घाट, पीरपराया घाट, मीठापुर स्थित कृषि फॉर्म के तालाब शामिल हैं.
चैती छठ को लेकर घाटों पर हो रहे तैयारी का मेयर सीता साहू व नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने जायजा लिया. मेयर ने घाटों पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम से अनिवार्य रूप से बनाये जाने की बात कही. साथ ही समय से घाटों पर रोशनी, पीने के पानी व शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा.
निगम की ओर से 37 घाटों पर साफ-सफाई करायी जा रही है. इसमें घाट किनारे उगे घासों का कटाव जारी है. घाट तक पहुंचने के लिए रास्ता को दुरुस्त किया जा रहा है. मेयर ने गंगा में पानी की स्थिति, मिट्टी कटाव, बैरिकेडिंग आदि आवश्यक कार्यों का निरीक्षण किया. नगर आयुक्त द्वारा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि घाट पर सुरक्षा व सफाई का पूरा ख्याल रखा जाये.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan