संवाददाता, पटना
छात्र युवा संगठन आइसा और आरवाइए ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन के पक्ष में रविवार तक बीपीएससी 70वां पीटी रद्द करने की मांग की है. छात्र संगठन की ओर से यह एलान किया गया है कि अगर रविवार तक पीटी रद्द नहीं किया गया, तो 30 दिसंबर को राज्य भर में चक्का जाम किया जायेगा. आइसा और आरवाइए के सदस्यों ने कहा कि बीपीएससी पीटी पटना समेत बिहार के अनेक केंद्रों पर पेपर लीक व अनियमितताओं के साथ हुई. इस अनियमितता के खिलाफ अभ्यर्थी सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभ्यर्थियों की मांग पूरी करने के बजाय उन पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. छात्र संगठन के सदस्यों ने कहा है कि राज्य के विद्यार्थी शिक्षा और परीक्षा माफियाओं की गिरफ्त में हैं. आइसा की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि रविवार को सोनू कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी. इसके साथ ही 30 दिसंबर को पूरे राज्य में चक्का जाम किया जायेगा. आइसा और आरवाइए की राज्य इकाइयों ने सभी विपक्षी राजनीतिक दलों और छात्र-युवा संगठनों से अपील की है कि बिहार के भविष्य के लिए लड़ रहे नौजवानों के पक्ष में एकजुट आंदोलन के लिए आगे आएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है