कल से 20 जिलों में दो दिनों तक बारिश की संभावना
राज्य में पटना सहित 20 से अधिक जिलों के अधिकांश स्थानों पर सोमवार से दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है.
संवाददाता, पटना राज्य में पटना सहित 20 से अधिक जिलों के अधिकांश स्थानों पर सोमवार से दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बक्सर, भोजपुर, भभुआ, औरंगाबाद, गोपालगंज, सीवान, सारण, पूर्वी-पश्चिम चंपारण सहित अन्य जिलों के अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी. मौसम में होने वाले बदलाव का असर पूरे बिहार पर रहेगा और तापमान में खास परिवर्तन नहीं होगा. वहीं, रविवार को राज्य के विभिन्न स्थानों में हल्की व तेज बारिश होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है