कल से उत्तरी बिहार के कई इलाकों में रात में कोहरे के आसार
16 नवंबर को उत्तरी बिहार के कुछ एक इलाकों खासतौर पर पश्चिमी,पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी,शिवहर, मधुबनी और निकटवर्ती कई जिलों में रात को और सुबह घना कोहरा छाये जाने की आशंका है.
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय , ठंडी हवा की गति में आ सकती है तेजी
संवाददाता,पटना 16 नवंबर को उत्तरी बिहार के कुछ एक इलाकों खासतौर पर पश्चिमी,पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी,शिवहर, मधुबनी और निकटवर्ती कई जिलों में रात को और सुबह घना कोहरा छाये जाने की आशंका है. इसको लेकर यलो अलर्ट जी जारी किया गया है. इस दौरान खासतौर पर सुबह दृश्यता 50-100 मीटर के बीच सिमट सकती है. अगले दो-तीन दिन में पारे में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने का पूर्वानुमान है.आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार 14 नवंबर को हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. लिहाजा 15 नवंबर की शाम से उत्तर-पश्चिमी की ठंडी हवाएं और तेज हो सकती हैं. इससे बिहार में ठंड अधिक महसूस होने के आसार हैं. हालांकि यह तभी संभव है जब हवा की गति तेजी से बढ़े. बता दें कि इस सीजन का यह पहला पश्चिमी विक्षोभ है. हालांकि इसकी सक्रियता अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है