आज से बिहार कई क्षेत्रों में बारिश के आसार, अलर्ट जारी
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के केंद्र की वजह से बिहार के कुछ हिस्सों में बुधवार से छिटपुट बारिश के आसार हैं.
पटना . बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के केंद्र की वजह से बिहार के कुछ हिस्सों में बुधवार से छिटपुट बारिश के आसार हैं. हालांकि, कुछ एक जगहों पर ठनके के साथ भारी बारिश भी हो सकती है. खासतौर पर सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज और पश्चिमी चंपारण के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं. आएमडी पटना ने इसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है. आइएमडी के अनुसार किशनगंज,अररिया, पूर्णिया,कटिहार में कई जगहों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने का भी पूर्वानुमान है. इसको लेकर आइएमडी ने अलर्ट जारी किया है. इधर पिछले 24 घंटे में खासतौर पर दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी बिहार में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी है. कमोबेश यह स्थिति अगले तीन-चार दिनों तक बनी रह सकती है. इधर राज्य में भीषण गर्मी का दौर जारी है. राज्य में उच्चतम तापमान सामान्य से औसतन तीन डिग्री सेल्सियस से अधिक लगातार बना हुआ है. कई जगहों पर यह पारा सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस तक है. फिलहाल पूरे राज्य में जोरदार बारिश की संभावना कम ही है. हालांकि छिटपुट बारिश से तापमान में कुछ कमी आने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है