बिहार में शनिवार और रविवार को तेज हवा के साथ बारिश के आसार

बिहार में शनिवार और रविवार को कई जिलों में कुछ जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. साथ ही कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना जतायी गयी है. हालांकि, तापमान में गिरावट नहीं आने की बात कही गयी है.

By Kaushal Kishor | March 20, 2020 10:09 PM

पटना : बिहार के कई जिलों में कुछ जगहों पर 21 और 22 मार्च यानी शनिवार और रविवार को तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. एक दो जगहों पर ओला वृष्टि की संभावना जतायी गयी है. बिहार के खासतौर पर दक्षिण-पश्चिमी इलाके में बारिश के लिए जिम्मेदार पश्चिमी विक्षोभ का असर ज्यादा देखने को मिलेगा. हालांकि, बादल और छिटपुट बारिश की संभावना उत्तरी बिहार में बन सकती है.

आइएमडी पटना की अधिकारी के मुताबिक, बिहार में बेशक बादल छाये रहेंगे, लेकिन बारिश का अनुमान कुछ ही स्थानों पर हैं. इन सब स्थितियों के बीच तापमान में कुछ खास बदलाव के आसार नहीं है. इधर, शुक्रवार को पूरे प्रदेश में दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. राजधानी पटना में दिन का तापमान सामान्य से केवल एक डिग्री नीचे 32.3, गया में सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे 31.4 डिग्री, भागलपुर में भी सामान्य से 1.5 डिग्री और पूर्णिया में सामान्य से करीब 1.7 डिग्री नीचे 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version