22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रवंशी समाज पीछे हटने वालों में नहीं, इतिहास गौरवशाली

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि चंद्रवंशी समाज पीछे हटने वालों में से नहीं है.

संवाददाता, पटना

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि चंद्रवंशी समाज पीछे हटने वालों में से नहीं है. यह समाज जो कहता है, वह करता है. समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है. वे रविवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित चंद्रवंशी चेतना मंच के 25वां स्थापना दिवस सह ललकार सम्मेलन में बोल रहे थे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस समाज का साथ एनडीए और भाजपा को मिलता रहा है.कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजगीर में मगध सम्राट जरासंध का भव्य स्मारक बनवाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वे इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत करेंगे. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने बिहार को अपमानित व कलंकित किया. केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राजगीर में जरासंध की मूर्ति बने और राजगीर का नाम बदलकर जरासंध पर किया जाये. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राजद ने पिछड़ों-अतिपिछड़ों को ठगा है. भाजपा ने सबों को सम्मान दिया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने लोगों से भाजपा का सदस्य बनने की अपील की. सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि वक्फ बोर्ड जुबानी कानून से चल रहा है जो अब नहीं चलेगा.

समाज को आबादी के अनुसार भागीदारी मिले : डॉ भीम सिंह

अध्यक्षीय भाषण में भाजपा सांसद डॉ भीम सिंह ने आबादी के अनुसार राजनीति में भागीदारी देने की मांग की. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बल पर ही चंद्रवंशी समाज का विकास हो सकता है. उन्होंने नारा दिया कि शर्ट फेंको, कुर्ता पहनो, राजनीति में कब्जा जमाओ. भाजपा से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि यही पार्टी पिछड़ों व अतिपिछड़ों की हितैषी है. उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बताया और कहा कि बिहार में भाजपा की सरकार बनानी है. स्वागत भाषण में जीत चंद्रवंशी ने कहा कि समाज की ओर से गांधी मैदान में रैली आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें