Loading election data...

लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय दो राजद विधायकों के साथ जेडीयू में हुए शामिल, तेज प्रताप और तेजस्वी पर कसा तंज

पटना : आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के समधी और विधायक चंद्रिका राय ने दो राजद विधायकों के साथ गुरुवार को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में शामिल हो गये. मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के विधायक चंद्रिका राय ससुर हैं. चंद्रिका राय के साथ फराज फातमी और जयवर्धन यादव ने भी जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2020 7:04 PM

पटना : आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के समधी और विधायक चंद्रिका राय ने दो राजद विधायकों के साथ गुरुवार को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में शामिल हो गये. मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के विधायक चंद्रिका राय ससुर हैं. चंद्रिका राय के साथ फराज फातमी और जयवर्धन यादव ने भी जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की.

चंद्रिका राय सारण जिले के परसा विधानसभा सीट से विधायक हैं. जेडीयू में शामिल होनेवाले जयवर्धन यादव पटना जिले के पालीगंज विधानसभा सीट और फराज फातमी दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा सीट से विधायक हैं.

चंद्रिका राय ने एक निजी चैनल से बातचीत में अपने दामाद तेज प्रताप यादव और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे दोनों ”कहां से चुनाव लड़ेंगे?” इसकी जानकारी नहीं है, आपको हो तो बताएं. सुना है दोनों भाई सुरक्षित सीट की तलाश में हैं.

जेडीयू कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बिजेंद्र यादव और मंत्री श्रवण कुमार ने तीनों विधायकों को पार्टी की सदस्यता दिलायी. पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद चंद्रिका राय ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि आरजेडी अब गरीबों की पार्टी नहीं रही. पैसे वालों की पार्टी बन गयी है.

उन्होंने मुख्यमंत्री व जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए जिस प्रकार काम किया है. उससे हम सभी प्रभावित हैं. अब नीतीश के नेतृत्व में हम लोग काम करेंगे.

जेडीयू में शामिल हुए विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आस्था जताते हुए कहा कि इस बार जेडीयू को इस बार चुनाव में और मजबूत बनाना है. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से बिहार का सीएम बनाना है.

मालूम हो कि चंद्रिका राय की बेटी ऐश्‍वर्या राय के बीच तलाक का मुकदमा चल रहा है. तमाम कोशिशों के बावजूद शादी को बचाने की कोशिशें नाकाम रही हैं. ससुराल का घर छोड़ने के बाद ऐश्‍वर्या राय अपने पिता के घर में ही रह रही हैं.

चंद्रिका राय ने साल 1985 में राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत करते हुए कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और विधायक बने. इसके बाद वह साल 1990 में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद में शामिल हो गये थे. चंद्रिका राय को साल 2005 और 2010 के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, साल 2015 में वह चुनाव जीत कर फिर विधायक बन गये.

Next Article

Exit mobile version