बढ़ती गर्मी को देखते हुए निजी स्कूलों में कक्षा के समय में हुआ बदलाव

बढ़ती गर्मी को देखते हुए शहर के निजी स्कूल प्रबंधकों ने क्लास की टाइमिंग में बदलाव किया है. शहर के कुछ स्कूलों ने नया सत्र शुरू होने के साथ ही एक अप्रैल से क्लास की टाइमिंग को घटा दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 9:49 PM

पटना. बढ़ती गर्मी को देखते हुए शहर के निजी स्कूल प्रबंधकों ने क्लास की टाइमिंग में बदलाव किया है. शहर के कुछ स्कूलों ने नया सत्र शुरू होने के साथ ही एक अप्रैल से क्लास की टाइमिंग को घटा दिया गया था. फिलहाल शहर के अधिकतर स्कूलों में सुबह 6:45 से दोपहर एक बजे तक क्लास संचालित किया जा रहा है. सोमवार को संत डोमेनिक सेवियोज हाइस्कूल ने भी क्लास की टाइमिंग में बदलाव किया है. मंगलवार से सुबह साढ़े छह से दोपहर 12:30 बजे तक कक्षा चलेगी. दीघा स्थित डॉन बॉस्को एकेडमी में भी क्लास की टाइमिंग में नये सिरे से बदलाव कर दिया गया है. यहां सुबह छह साढ़े छह से दोपहर 12:40 तक कक्षा संचालित की जा रही है. वहीं शहर के गांधी मैदान स्थित संत जेवियर्स हाइस्कूल में अगले सप्ताह से क्लास की टाइमिंग में बदलाव किया जायेगा. स्कूल के प्राचार्य फादर केपी डोमेनिक ने बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूल की ओर से टाइमिंग में बदलाव किया जायेगा. वहीं संत कैरेंस हाइस्कूल की प्राचार्या सीमा सिंह ने बताया कि गर्मी के प्रकोप को देखते हुए ग्राउंड असेंबली बंद कर दी गयी है. अगले सप्ताह से स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया जायेगा. बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य पीके सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से निर्देश जारी होने के बाद टाइमिंग में बदलाव किया जायेगा.

सरकारी स्कूलों के बच्चों को गर्मी की वजह से क्लास करने में हो रही परेशानी

निजी स्कूलों में बच्चों की छुट्टी होती है, उस समय सरकारी स्कूलों में पढ़ाई चल ही रही होती है. शहर के सरकारी स्कूलों में सुबह 10 से बजे से दोपहर तीन बजे तक कक्षा संचालित की जा रही है. मौसम के बदलते मिजाज की वजह से सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को स्कूल आने-जाने और क्लास में पढ़ाई करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के राजेंद्र नगर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के पढ़ने वाले बच्चे के अभिभावक अभय ने बताया कि क्लास में गर्मी अधिक होने की वजह से बच्चों को बरामदे में पढ़ाया जा रहा है. वहीं कंकड़बाग स्थित वीरचंद पटेल में पढ़ने वाले बच्चे के अभिभावक संतोषी देवी ने बताया कि गर्मी की वजह से बच्चों को स्कूल आने- जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version