पटना. बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को अधिक पारदर्शी और एकरूप सेवा देने की दिशा में राज्य सरकार ने मौजूदा बिलिंग सॉफ्टवेयर को बदलने की पहल की है. इसके तहत नया एकीकृत बिलिंग सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है, जिसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चार प्रमंडलों पटना ग्रामीण, गया ग्रामीण, बेनीपुर और शिवहर में लागू किया जा रहा है. नयी प्रणाली के ट्रायल के दौरान 11 से 20 मई तक इन क्षेत्रों में बिलिंग से जुड़ी सेवाएं अस्थायी रूप से स्थगित रहेंगी. इस अवधि में उपभोक्ताओं को नया बिजली बिल जारी नहीं किया जायेगा और न ही लोड में बदलाव से जुड़ी कोई प्रक्रिया संभव होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

